three-women-will-receive-special-honor-for-the-first-time-in-sanskrit-university-on-women39s-day
three-women-will-receive-special-honor-for-the-first-time-in-sanskrit-university-on-women39s-day

महिला दिवस पर संस्कृत विवि में पहली बार तीन महिलाओं को मिलेगा विशिष्ट सम्मान

जयपुर, 07 मार्च (हि. स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में सोमवार को पहली बार महिला दिवस समारोह का आयोजन होगा। कुलपति डॉ. अनुला मौर्य की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में विशिष्ट सेवाओं के लिए तीन महिलाओं को विशेष सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. स्नेहलता शर्मा ने बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय में पहली बार मनाए जा रहे महिला दिवस कार्यक्रम में प्रशासनिक क्षेत्र में सेवानिवृत्त आईएएस शुचि शर्मा, शिक्षा क्षेत्र में राजस्थान संस्कृत अकादमी की पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुषमा सिंघवी और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में जानी-मानी कार्यकर्ता कमला चतुर्वेदी का सम्मान होगा। समारोह में भारतीय कानून एवं स्त्री का गरिमामय जीवन विषय पर मुख्य वक्ता राजस्थान विश्वविद्यालय की पूर्व संकाय अध्यक्ष प्रो. बीना अग्रवाल एवं विशिष्ट वक्ता आरजेएस डॉ. चेतना होंगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in