three-arrested-including-woman-for-trying-to-blow-up-contractor-by-planting-explosives-at-home
three-arrested-including-woman-for-trying-to-blow-up-contractor-by-planting-explosives-at-home

ठेकेदार को घर पर विस्फोटक लगाकर उड़ाने का प्रयास के महिला सहित तीन गिरफ्तार

कोटा, 17 जून(हि.स.)। मोड़क थाना क्षेत्र के सहरावदा में ठेकेदार के घर को विस्फोटक लगाकर उड़ाने का प्रयास करने के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल एक महिला सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला ठेकेदार राजेन्द्र की दूसरी पत्नी के बहन निकली जिसने अपने पति व देवर के साथ मिलकर अपने ही जीजा के घर को उड़ाने की साजिश रची थी। प्रकरण में अन्य वांछित आरोपितों की तलाश जारी है। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि सहरावदा निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र बाबूलाल ठेकेदारी का कार्य करता है। जिसने पहली शादी माया से की थी तथा दूसरी शादी उसके पास काम करने वाली रेखा से की। रेखा का भाई बब्लू भी पहले राजेन्द्र के पास ही कार्य करता था। डेढ़ साल पहले राजेन्द्र ने बब्लू व उसके साथियों पर जानवर चोरी करने का आरोप लगया था, जिसके बाद से उसने राजेन्द्र के पास काम करना छोड़ दिया था। रेखा की बड़ी बहन लक्ष्मी है जो अबतक तीन चार शादियां कर चुकी है। आरोपित बबलू का एक साथ साथी राजेन्द्र के पड़ौस में रहने वाली लड़की को भगा ले गया था, जिसको भगाने में लक्ष्मी ने मदद की थी। राजेन्द्र ने उस लड़की के परिजनों का सहयोग किया व 2-3 दिन पहले राजेन्द्र का ससुर रमेश के साथ उसका झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते आरोपित महिला लक्ष्मी ने अपने पति मुकेश मीणा देवर गणेश, व अपने दोनों भाई के साथ मिलकर उक्त विस्फोटक पदार्थ राजेन्द्र के घर पर लगाकर उसको उड़ाने का प्रयास किया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला लक्ष्मी (31) पत्नी मुकेश मीणा, निवासी बंजारों का टाण्डा ढाबादेह थाना मोड़क, बबलु हरिजन (20) पुत्र रकेश चन्द्र निवासी बंजारों का टाण्डा ढाबादेह थाना मोड़क हाल बख्शी स्कुल के पास बोरखेड़ा कोटा, गणेश (29) पुत्र देवीलाल मीणा निवासी धनातरी थाना तालेड़ा जिला बून्दी को गिरफ्तार किया है, प्रकरण में अन्य वांछित अपराधियों की तलाश जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in