this-time-the-vote-bank-politics-will-not-work-m-sadiq-khan
this-time-the-vote-bank-politics-will-not-work-m-sadiq-khan

इस बार नहीं चलेगी वोट बैंक की राजनीति: एम. सादिक खान

जोधपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम. सदिक खान ने आरोप लगाया है कि गहलोत सरकार ने गत दो वर्षों में अल्पसख्ंयक वर्ग की अनदेखी है। उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर आरोप लगाए और कहा कि इस बार वोट बैंक की राजनीति नहीं चलेगी। वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति बन्द कर दी गई, जिससें उनके शिक्षण कार्य पर विपरित असर पड़ रहा है। जिस कारण कई छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके हैं। अल्पसंख्यक छात्रो के लिए हायर एजूकेशन लॉन बन्द कर दिये गये है। जिससे छात्र देश एवं विदेश में जाकर अपने एजूकेशन को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। राजस्थान वक्फ बोर्ड ने अपनी अनेकों सम्पत्तियोंं में से कुल 69 सम्पत्तियों को चिन्ह्ति किया गया है, जिसमें से 4 का किराया आ रहा है। जबकि सरकार को चाहे कि सभी वक्फ सम्पत्तियोंं को चिन्ह्ति कर तुरन्त किराया निर्धारण करें। राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार की छात्रवृत्तियां पूर्णतया बन्द है। नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था भी गत 2 वर्षों में बन्द कर दी गई है उन्हें पुन: चालू करें। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष खान ने बताया कि केन्द्र के द्वारा राज्य सरकार को जो धन भेजा गया राज्य सरकार उसे अपने नाम से बांट रही है। सरकार ने अपने मंत्रीमण्डल में अल्पसंख्यकों को कम महत्व का विभाग दे रखा है, वो भी एक अल्पसंख्यक मामलात विभाग अन्य विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी क्यों नही सौपी। जबकि अल्पसंख्यक वर्ग को कांग्रेस अपना सबसे बड़ा वोट बैंक मानती है। वर्तमान समय में कोरोनाकाल में प्रदेश की सरकार ने सभी शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाईन शिक्षण की व्यवस्था की गई है। जबकि मदरसों को ऑनलाइर्न व्यवस्था से वंचित रखा गया है। जिससे 2.5 लाख अल्पसंख्यक बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबने के कगार पर है। अभी तक मदरसा पैरा टीचर्स का नियमन नहीं किया गया है। हाल ही में 6 निगमों जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में हुए चुनाव में भारी तादाद में अल्पसंख्यक पार्षद विजय होने के बावजूद मुस्लिम समाज को दरकिनार किया, मेयर पद से वंचित कर दिया, लेकिन इस बार कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक वर्ग से एक वोट भी नहीं मिलेगा, गहलोत सरकार की सत्ता से जाने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा अपने विजय लक्ष्य की और चल पड़ी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in