कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू

third-phase-of-corona-vaccination-begins
third-phase-of-corona-vaccination-begins

जोधपुर, 01 मार्च (हि.स.)। कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया। जोधपुर जिले में तीसरे चरण के लिए 52 सेंटर बनाए गए है और चार लाख से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है लेकिन लोगों में अभी भी कोरोना वैक्सीन को लेकर भय व्याप्त है। इस कारण से प्रथम दिन बुजुर्ग कम ही वैक्सीन लगवाने आए। तीसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। साथ ही 45 साल से अधिक उम्र के वे लोग भी वैक्सीनेशन के पात्र है जिन्हें गंभीर बीमारी है। गंभीर की श्रेणी में बीस तरह की बीमारियों को शामिल किया गया है। तीसरे चरण में इन लोगों को सरकारी अस्पतालों में फ्री तो निजी अस्पतालों में ढाई सौ रुपए में वैक्सीन लगाई जा रही है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को एक साथ वैक्सीन अभियान का तीसरा चरण शुरू हुआ। आम नागरिकों को केंद्र में रखकर इस प्लान को अंतिम रूप दिया गया है। हालांकि पहले दिन उम्मीद के अनुरूप लोग वैक्सीन लगवाने नहीं आए। इसमें प्रमुख कारण लोगों में वैक्सीन को लेकर भय बताया जा रहा है। वहीं वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी नहीं होने से भी कम संख्या में लोग आए। आज वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए अस्पतालों में भी कुछ लोगों ने फोन कर जानकारी ली। इससे पहले वैक्सीनेशन का सर्वर सुबह एक बार चंद मिनट तक चलने के बाद क्रैश हो गया। ऐसे में रजिस्ट्रेशन का काम भी अटक गया। ऐसे में अव्यवस्थाओं के बीच इस वैक्सीनेशन के लिए लोग बहुत कम संख्या में पहुंचे।शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजिडेंसी में बुजुर्ग महिला राजू मूथा ने सबसे पहले पहुंचकर हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद वैक्सीन लगवाया। वहीं एमडीएम अस्पताल में सबसे पहले वैक्सीन लगवाने वाले वासुदेव पारीक थे। पावटा स्थित सेटैलाइट अस्पताल में देवीसिंह ने वैक्सीन लगवाया। जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने आज से प्रारंभ हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन फेज़ 3 के प्रथम दिवस पर दोपहर में वसुंधरा अस्पताल व उसके बाद महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन की जानकारी ली और वहां गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने वहां वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों से भी बातचीत की। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने आमजन से आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in