there-will-be-sanitization-system-and-1-1-knapsack-sprayer-machine-distributed-in-all-the-wards-of-the-strong-greater-corporation
there-will-be-sanitization-system-and-1-1-knapsack-sprayer-machine-distributed-in-all-the-wards-of-the-strong-greater-corporation

सेनेटाईजेशन व्यवस्था होगी और मजबूत ग्रेटर निगम के सभी वार्डो में 1-1 नेपसेक स्प्रेयर मशीन वितरित

जयपुर, 24 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से शहरवासियों को बचाने के लिये नगर निगम द्वारा लगातार सेनेटाईजेशन का कार्य करवाया जा रहा है। अब यह व्यवस्था और मजबूत होगी। नगर निगम ग्रेटर जयपुर के सभी वार्डो के लिये 1-1 नेपसेक स्प्रेयर मशीन वितरित की गई है। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देष पर प्रत्येक वार्ड के लिये एक मशीन जोन उपायुक्त के माध्यम से पार्षदों को प्रदान की गई है। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि कोरोना वायरस की प्रभावी रोकथाम के लिए प्रत्येक वार्ड को 1-1 नेपसेक स्प्रेयर मशीन मय 20 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट 10 प्रतिशत वितरित की गई। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रत्येक वार्ड के घरों/प्रतिष्ठानों में सेनेटाइजेशन करवाये जाने के लिये यह मशीन पार्षदों को वितरित की गई है। आदेशानुसार सेनेटाईजेशन का कार्य पूरा होने के बाद यह मशीनने सम्बन्धित जोन में जमा करवानी होगी। मुख्य स्वास्थय अधिकारी डाॅ. रश्मि कांकरिया ने बताया कि नेपसेक स्प्रेयर मशीन के साथ 20 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट 10 प्रतिशत सम्बन्धित वार्ड पार्षदों को उपलब्ध करवाया गया है। सेनेटाईजेशन के लिये पानी के साथ मिश्रण तैयार कर इसे 01 प्रतिशत करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in