there-will-be-house-to-house-worship-on-chitragupta-jayanti-not-a-mass-event
there-will-be-house-to-house-worship-on-chitragupta-jayanti-not-a-mass-event

चित्रगुप्त जयंती पर सामूहिक आयोजन नहीं, घर-घर होगी पूजा

जयपुर, 18 मई (हि.स.)। श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह जयपुर 2021 का आयोजन बुधवार सायं 7.30 बजे होगा। कोरोना महामारी के संक्रमण की व्यापकता के चलते इस बार भी चित्रगुप्त जयंती पर सामूहिक आयोजन नहीं होगा। कायस्थ कार्यकारी संस्थाओं से जुड़े सदस्य अपने-अपने घरों में ही बुधवार सांय साढ़े सात बजे भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना करेंगे। कायस्थ जनरल सभा जयपुर के कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी माथुर ने बताया कि गुजरे 15 वर्षों से जयपुर की 38 कायस्थ कार्यकारी संस्थाएं जो अब कायस्थ जनरल सभा जयपुर हैं, के संयुक्त तत्वाधान में श्री चित्रगुप्त जयंती एवं कायस्थ मिलन समारोह का आयोजन गंगा सप्तमी को देवेंद्र सक्सेना मधुकर के कोआर्डिनेशन में होता आया है। जयपुर की विभिन्न कायस्थ संस्थाएं हर वर्ष इस कार्यक्रम की मेज़बानी करती हैं। पिछले वर्ष इस कार्यक्रम की मेज़बानी चित्रगुप्त समाज मुरलीपुरा को 30 अप्रैल को प्रस्तावित थी, किन्तु कोरोना के कारण लॉक डाउन लागू था। इस कारण श्री चित्रगुप्त जयंती का सामूहिक आयोजन संभव नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी कोरोना महामारी की व्यापकता के कारण जयंती समारोह का आयोजन सामूहिक रूप से संभव नहीं हो पायेगा। कोर्डिनेटर मधुकर ने संस्थाओं के अध्यक्ष व महासचिव से मोबाइल पर वार्ता कर सामूहिक आयोजन नहीं करने की सहमति दी है। जयपुर की समस्त कार्यकारी संस्थाएं (कायस्थ जनरल सभा) के प्रतिनिधि एवं समस्त चित्रांश बंधु से 19 मई 2021 बुधवार को रात्रि 7.30 बजे अपने-अपने घर में परिवार के साथ 11 दीपक प्रज्वलित कर चित्रगुप्त महाराज का पूजन एवं आरती करेंगे। सभी समाजबंधु एक समय पर पूजन कर सामूहिक एकता का परिचय देंगे। महासचिव अनिल माथुर ने बताया कि इस दिन असहाय एवं ज़रूरतमंदों को खाना या खाने के पैकेट वितरित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in