there-will-be-a-permanent-solution-to-the-drinking-water-problem-in-rajkheda-town-bohra
there-will-be-a-permanent-solution-to-the-drinking-water-problem-in-rajkheda-town-bohra

राजाखेडा कस्‍बे में पेयजल समस्या का होगा स्थायी समाधान : बौहरा

धौलपुर,12 जून (हि.स.)। जिले के राजाखेडा कस्बे में शनिवार को विधायक रोहित बौहरा ने राजाखेडा नगर पालिका क्षेत्र के लिए शहरी पेयजल परियोजना का शिलान्यस किया। करीब पन्द्रह करोड की इस परियोजना के पूरा होने से राजाखेडा शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा। राजाखेडा कस्बे के हाट मैदान में पेयजल परियोजना का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करते हुए राजाखेडा विधायक रोहित बौहरा ने कहा कि राजाखेडा का सर्वांगीण विकास,जन सुविधाओं का विस्तार तथा जन समस्याओं का निराकरण उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। राजाखेडा कस्बे की पीने के पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए राजाखेडा शहरी पेयजल परियोजना की शुरूआत आज हुई है। राजाखेडा में इस शहरी पेयजल परियोजना पर पन्द्रह करोड की राशि खर्च की जाएगी। विधायक रोहित बौहरा ने कहा कि राजाखेडा के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक कोटे से 25 लाख रुपये दिए हैं। इस राशि से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र की दूसरी मंजिल बनेगी,जिसके बाद में स्वास्थय केन्द्र में कुल सौ बैड की क्षमता हो जाएगी। कार्यक्रम में राजाखेडा नगर पालिका के चेयरमैन वीरेन्द्र जादौन ने राजाखेडा क्षेत्र में पेयजल तथा स्वास्थय सुविधाओं में बढोतरी के लिए राजाखेडा विधायक रोहित बौहरा का आभार जताया। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in