there-should-be-vaccination-of-18-plus-youth-in-the-state-offline---anita-bhadel
there-should-be-vaccination-of-18-plus-youth-in-the-state-offline---anita-bhadel

राज्य में 18 प्लस युवाओं का वैक्सीनेशन हो आफलाइन - अनिता भदेल

अजमेर, 06 मई(हि.स.)। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने राजस्थान सरकार को कोरोना काल में संवेदनशील और जनहितेषी बनने की सीख देते हुए ललकारा कि बेजा राजनीति करने से ज्यादा बेहतर है कि एक बार नीचे नजर कर देख लिया जाए कि मुख्यमंत्री ओर चिकित्सा मंत्री स्वयं किस जमीन पर खड़े हैं। अनिता भदेल ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का निजी चिकित्सा संस्थानों में लोगों को लाभ नहीं मिलने, टीकाकरण के लिए दर दर भटकते युवा और बुजुर्गो का दर्द गुरुवार को प्रेस काॅन्फ्रेस के जरिए मीडिया से साझा किया। उन्होंने मुख्य मंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डाॅ रघु शर्मा को आईना दिखाते हुए कहा कि एक ओर आरोप लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार टीकाकरण के प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री का फोटो लगा रही है, वहीं दूसरी ओर स्वयं प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना को नाम बदलकर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कर दिया। राज्य सरकार स्वयं केंद्र की योजनाओं का नाम बदल की राजनीति कर रही है और आरोप भी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर लगा रही है। भदेल ने कहा कि चिरंजीवी योजना के तहत मुख्यमंत्री एक करोड़ लोगों को लाभ देने की बात कर रहे हैं, जबकि स्थिति यह है कि एक अप्रैल से 850 रुपए में पाॅलिसी लेकर निजी अस्पतालों में उपचार लेने जाने पर निजी अस्पताल भर्ती करने से मना कर रहे हैं। इस तरह प्रत्येक परिवार से 850 रुपये लेकर उसे ठगा जा रहा है। एक और महामारी के डर से लोग पैसे नहीं होते हुए भी 850 रुपये में पाॅलिसी लेने को मजबूर हो रहे हैं लोगो के पास रोजगार नहीं है परंतु बीमारी का भय उन्हें पाॅलिसी लेने पर मजबूर कर रहा है, परन्तु पाॅलिसी लेने के बावजूद एक गरीब आदमी का निजी अस्पताल इलाज करने से मना कर दे तो इस पर ना तो जिला प्रशासन और न ही राज्य सरकार ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री ने विज्ञापनों में एक मई से योजना के तहत् लाभ देने का वादा किया है। राजस्थान की भोली भाली जनता को इस भीषण आपदा के समय ठगकर अपनी झोली भरना कहां तक न्यायोचित है। श्रीमती भदेल ने राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा पर तंज कसा कि वे कहते हंै कि 18 वर्ष से 45 वर्ष के नागरिकों का टीकाकरण यदि राज्य सरकार को करना है तो प्रधानमंत्री का फोटो टीकाकरण प्रमाण-पत्र पर ना होकर मुख्यमंत्री का होना चाहिए और वहीं दूसरी और केन्द्र की आयुष्मान योजना का नाम बदल मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना करना पाॅलिसी पर मुख्यमंत्री का चित्र लगाना स्वास्थ्य मंत्री बताये यह क्यों हो रहा है ? हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in