the-tribal-is-always-a-hindu-and-will-remain---bjp-leader
the-tribal-is-always-a-hindu-and-will-remain---bjp-leader

आदिवासी सदैव सनातनी हिन्दू है और रहेगा- भाजपा नेता

डूंगरपुर, 10 मार्च (हि.स.)। विधानसभा में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की बजट मांगों पर चल रही चर्चा के दौरान डूंगरपुर विधायक गणेश गोघरा द्वारा आदिवासी समाज के हिन्दू नहीं होने संबंधी दिए गए वक्तव्य के विरोध जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, जिलाध्यक्ष प्रभू पण्ड्या, नगर परिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, जिला प्रमुख सूर्या अहारी एवं पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात द्वारा बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता मे प्रदेश महामंत्री कटारा ने कहा कि आदिवासी समाज जब से धरती पर आया तब से सनातनी हिन्दू है, सनातनी हिन्दू था, सनातनी हिन्दू रहेगा, किसी के कहने पर हिन्दू नहीं, यह नहीं मानते है। हिन्दू एक धर्म नही है जीवन जीने की पद्धति है। कांग्रेस पार्टी के नेता जनजाति क्षेत्र में अपना धरातल खिसकता देखकर अर्नगल बयानबाजी कर रहे है। कांग्रेस पार्टी ने देश के बंटवारे का काम किया और अब लोगो को लड़ाने का काम कर रही है। धर्म के आधार पर नहीं है आरक्षण :- महामंत्री कटारा ने कहा कि भारतीय संविधान में धर्म के आधार पर नही वरन जाति के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था है। अनुच्छेद 366 में आदिवासी को हिन्दू माना गया है। अनुच्छेद 338 में प्रावधान किया गया है कि जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए आरक्षण दिया जाए। वर्ष 1961 जनगणना में लगभग 10 करोड आदिवासी लोग की गणना हुई थी। कांग्रेस व बीटीपी मिले हुए है : महामंत्री कटारा ने कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता दर्शाती है कि कांग्रेस धर्म, समाज, वर्ग, जातियों को लड़ाने का काम करती है। जनजाति वर्ग हमेशा से ही राम, शंकर, कृष्ण एवं प्रकृति पूजक रहा है। इस क्षेत्र में कांग्रेस एवं भारतीय ट्राईबल पार्टी दोनों मिलकर जनजाति वर्ग के युवाओं को बहकाने का काम रही है। प्रेस वार्ता में नगरपरिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ ने कहा कि विधायक घोघरा ने इन दो सालों में किसी प्रकार के विकास के कार्य नही किये सिर्फ अनर्गल बयानबाजी ही की है। भाजपा जिलाध्यक्ष पण्ड्या ने बताया कि पार्टी द्वारा विरोध स्वरूप आगामी 13 मार्च को प्रात: 11 बजे जिला कलेक्ट्री के बाहर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने सानिध्य मे विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। हिंदुस्थान समाचार / व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in