हैदराबाद से फ्लाइट में जयपुर पहुंची वैक्सीन की तीसरी खेप

the-third-batch-of-vaccine-arrived-in-flight-from-hyderabad-to-jaipur
the-third-batch-of-vaccine-arrived-in-flight-from-hyderabad-to-jaipur

जयपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन आरंभ होने तथा कोरोना के आंकड़े लगातार कम होने के कारण प्रदेशवासी राहत की सांस ले रहे हैं। अब कोरोना वैक्सीन की खेप ज्यादा से ज्यादा राजस्थान पहुंच रही है। कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप शुक्रवार सुबह जयपुर पहुंची है। तीसरी खेप में कुल 15 हजार 200 डोज हैदराबाद से जयपुर आई है। इससे पहले दो खेप जयपुर आ चुकी है। पहली खेप में 4 लाख 65 हजार डोज तथा दूसरी खेप में 20 जनवरी को 5 लाख 50 हजार 500 डोज जयपुर आ चुकी है। एयर एशिया की फ्लाइट 15-1476 से यह तीसरी खेप हैदराबाद से जयपुर पहुंची। तीसरी खेप शुक्रवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। इस दौरान कोविड- 19 वैक्सीन को जयपुर एयरपोर्ट से सीएमएचओ ऑफिस तक ले जाने के लिए पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम रहे। सीएमएचओ कार्यालय के आला अधिकारी और सरकार के चुनिंदा अफसर जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। तीसरी खेप में वैक्सीन के करीब 1 लाख 52 हजार टीके जयपुर पहुंचे हैं। इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर कोविड-19 वैक्सीन की दो खेप आ चुकी है। पहली खेप 13 जनवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इसमें 4 लाख 65 हजार डोज आई थी, जबकि दूसरी खेप में 20 जनवरी को 5 लाख 50 हजार 500 डोज जयपुर पहुंची। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in