the-state-government-is-asleep-if-you-want-to-wake-up-send-bjp-candidate-in-the-by-election-to-the-assembly-anurag-thakur
the-state-government-is-asleep-if-you-want-to-wake-up-send-bjp-candidate-in-the-by-election-to-the-assembly-anurag-thakur

सोई हुई है राज्य सरकार, जगाना है तो उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा भेजें : अनुराग ठाकुर

चूरू 12 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि देश में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री बीमा योजना, जन धन योजना सहित कई अनेक योजनाओं से लोगों को लाभाविन्त किया है। राजस्थान की सोई हुई सरकार को यदि जगाना है तो उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी खेमाराम मेघवाल को जीता कर राजस्थान की विधानसभा में भेजें। ठाकुर ने मेघवाल के समर्थन में जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोहिया खेल मैदान में जनसभा में कहा कि वोट की चोट से सरकार की आंख खुल जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने नगर परिषद के सभापति व पूर्व सभापति हमला बोला और कहा कि अमृत योजना के रुपयों को सही ढंग से उपयोग नहीं किया गया है। खेमाराम को जिता दो चुनाव, विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने दूंगा। चूरू की भयंकर गर्मी पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि चूरू के लाल देश की सेवा व रक्षा के लिये बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हैं। देश के सैनिकों को 2 लाख बुलेट प्रुफ जैकेट मोदी सरकार ने दी है। लूट मचा रखी है कांग्रेस ने : केंद्रीय मंत्री शेखावत जनसभा में सम्बोधित करते हुए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने जो लूट मचा रखी है। ऐसी लूट कहीं पर भी नहीं मचा रखी हैं। यहां की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। दलितों पर अत्याचार हो रहे जो सही नहीं है। केन्द्र की सरकार ने किसानों को लाभाविन्त किया है। कांग्रेस के राज में बिजली की दरों में बढोतरी होने से आमजन की कमर टूट गई है। भ्रष्ट है सरकार अगले चुनाव में सरकार बनाएगी भाजपा : सतीश पूनिया भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की सरकार भ्रष्टरुपी सरकार है जिसे उखाडऩा है। आने वालेे अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनकर आयेगी, तो राज्य विकास का काम होगा। कांग्रेस की सरकार तो लडऩे झगडऩे में लगे रहते है। जो सरकार लड़ती है, वो क्या सरकार चलायेगी? विकास कार्य करवाने के लिए भाजपा के साथ हो जावो। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस वादे कर मुकर गई, ना ही बेरोजगारी भत्ता, सरकारी नौकरी युवाओं को कुछ नही दिया। पिछले ढाई साल में पानी एबिजली के बिलो में बढ़ोतरी कर जनता को लूटने का काम कांग्रेस सरकार ने किया हैएइसलिए इसका विकट गिरा दो ताकि सोई हुई सरकार नींद से जाग जाये। जिस तरह से उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर देने का काम किया है उसी प्रकार से मोदी सरकार ने देश के हर परिवार को नल व नल से जल देना का काम भी किया है। इस अवसर पर रतनगढ विधायक अभिनेष महर्षि, भाजपा जिलाध्यक्ष धरमवीर पुजारी, पूर्व खनीज मंत्री खेमाराम मेघवाल, बीदासर प्रधान सन्तोष मेघवाल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सम्पत सिंह राठौड़ सहित अनेक मौजूद रहे। संचालन विजेन्द्र पूनिया व वासुदेव चावला ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/नटवर/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in