the-rules-of-lockdown-are-blown-away-huge-rush-to-deposit-invoices-outside-memorabilia
the-rules-of-lockdown-are-blown-away-huge-rush-to-deposit-invoices-outside-memorabilia

लॉकडाउन के नियमों को उडी ​धज्जियां:यादगार के बाहर चालान जमा करवाने वाली खिड़की भारी भीड़

जयपुर,17 मई (हि.स.)राजधानी में भले ही 11 बजे बाद पुलिस को सख्ती से लॉकडाउन की पालना के निर्देश दिए गए हो। लेकिन शहर के अजमेरी गेट स्थित ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रुम (यादगार) पर सोमवार को सैंकड़ों की संख्या में लोग अपनी जब्तशुदा वाहन छुड़वाने के लिए इकट्ठा हो गए। वहां चालान जमा करवाने वाली खिड़की के बाहर वाहन मालिकों की लंबी लाइनें लग गई। इनमें कुछ लोग तो अपना नंबर आने के इंतजार में थक हारकर लाइन के बीच सड़क पर ही बैठ गए। इस भीड़ में ना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही थी। नाहीं भीड़ में मौजूद लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर कोई चिंता नजर आ रही थी। कोरोना से ज्यादा ये लोग अपनी जब्त गाड़ियों को छुड़वाने के लिए गंभीर और परेशान नजर आ रहे थे। इस बीच यातायात पुलिसकर्मी बार बार लोगों से दूरी बनाकर खड़े होने की हिदायत देते हुए नजर आए। लेकिन भीड़ भी कहां मानने वाली थी। सुबह नौ बजे से शुरु हुआ यह सिलसिला दोपहर करीब तीप बजे तक नजर आया। इस दौरान भीड़ की संख्या कम ज्यादा होती रही। इसके अलावा वहीं मौजूद फोटो स्टेट की दुकान के भी एक साथ भीड़ आने से चांदी हो गई। वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग की कोई पालना नहीं थी। ऐसे में सरकार और गृह विभाग के कोविड गाइड लाइन के नियमों की सख्ती के पालना की धज्जियां उड़ती नजर आ रही थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सतवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों से कोर्ट की छुटि्टयां चल रही थी। एक दिन ईद और दो दिन शनिवार और रविवार को कोर्ट बंद रहे। ऐसे में पिछले दिनों यातायात नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस ने शहर में कई जगहों पर नाकाबंदी के दौरान चालान की कार्रवाई की थी। इन जब्त गाड़ियों को कोर्ट के आदेशों पर छुड़ाना होता है। ऐसे में सोमवार को कोर्ट खुलने पर जब्त वाहनों को रिलीज करवाने के लिए सोमवार को ट्रेफिक कंट्रोल रुम के बाहर भीड़ बढ़ गई। पुलिस ने सभी को समझाकर एक गली में लाइन बनवानी पड़ी। वहां यादगार के मुख्य गेट पर नोटिस चस्पा करना पड़ा कि गाड़ी रिलीज करवाने के लिए कौन- कौन से दस्तावेज लेकर आने है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in