the-rate-of-corona-vaccine-wastage-in-the-state-is-08-percent---chief-secretary
the-rate-of-corona-vaccine-wastage-in-the-state-is-08-percent---chief-secretary

राज्य में कोरोना वैक्सीन वेस्टेज की दर 0.8 प्रतिशत- मुख्य सचिव

जयपुर, 15 जून(हि.स.)। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राज्य में कोरोना वेक्सीन वेस्टेज दर कम करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए इसे ऋणात्मक स्तर तक लाने के निर्देश दिए। आर्य मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव आर्य ने कहा कि राज्य में कोरोना वैक्सीन का अच्छा उपयोग किया जा रहा है। इसके वेस्टेज की दर 0.8 है, लेकिन हमें प्रयास कर इसे शून्य स्तर तक ले जाना है। उन्होंने कहा कि कई जिलों में यह दर ऋणात्मक हो चुकी है। शेष जिला कलेक्टर भी इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग कर इसे ऋणात्मक स्तर पर लाने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन डिस्पोजल केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार करें और इससे जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराएं। आर्य ने कहा कि जिला कलक्टर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से निजी अस्पतालों के संबद्धता संबंधी प्रकरणों का एक सप्ताह में निस्तारण करें। उन्होंने नवीन मेडिकल कॉलेज एवं अन्य चिकित्सा संस्थाओं की स्थापना के लिए भूमि आवंटन भी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने कोरोना प्रबंधन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए इसे लगातार बनाए रखने तथा मौसमी बीमारियों एवं अन्य नॉन-कोविड गंभीर बीमारियों के इलाज की व्यवस्था पर फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा आधारभूत संरचना को अपडेट रखें, चिकित्सकीय मानव संसाधन को हर आवश्यक प्रशिक्षण दिलाएं और प्रत्येक रोगी को इलाज मुहैया कराना सुनिश्चित करें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति का विस्तृत प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के 92 प्रतिशत तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 78 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन वेस्टेज दर केवल 0.8 प्रतिशत है, जिसेे ऋणात्मक करने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टरों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in