the-outgoing-chairman-gupta-addressed-the-webinar-of-the-ministry-of-information-and-broadcasting
the-outgoing-chairman-gupta-addressed-the-webinar-of-the-ministry-of-information-and-broadcasting

सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वेबीनार को निवर्तमान सभापति गुप्ता ने किया सम्बोदित

डूंगरपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो, जयपुर द्वारा "डूंगरपुर - सफल कहानी स्वच्छता की" पर शुक्रवार को वेबीनार का आयोजन हुआ। वेबीनार के मुख्य अतिथि डूंगरपुर नगरपरिषद के निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता रहे, वही कार्यक्रम में प्रादेशिक लोक संपर्क की निदेशिका रितु शुक्ला, अतिरिक्त निदेशक डॉ प्रज्ञा पालीवाल और मंजू मीना सहित कई लोग वेबीनार से जुड़े रहे। कार्य्रकम में वेबीनार के संचालक और प्रचार-प्रसार कार्यालय के निदेशक अतुल वाजपेयी ने बताया कि डूंगरपुर जो की अब स्वच्छ शहर के नाम से जाना जाता है वो अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है। वही विभाग की निदेशिका डॉ प्रज्ञा ने कहा कि डूंगरपुर शहर में स्वच्छता को लेकर जो कार्य हुए है वो सभी कार्य अनुकरणीय है। निश्चित ही डूंगरपुर निकाय के निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता ने स्वच्छता, सुंदरता, हरियाली और जल संचय के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये है जो मेने स्वयं ने डूंगरपुर आने के दौरान देखे है। वही वेबीनार में निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, स्वच्छता तो सेवा है और देश के प्रत्येक व्यक्ति को इस स्वच्छता रुपी यज्ञ में अपनी आहुति देनी चाहिए। गुप्ता ने कहा कि डूंगरपुर निकाय प्रदेश की पहली निकाय है जिसने विपरीत परिस्थियों में अपनी निकाय को पहली खुले में शौच से मुक्त निकाय होने का खिताब हासिल कराया, वही डूंगरपुर निकाय में स्वच्छता को सबसे प्रमुख और जरुरी मानते हुए स्वच्छता को शहर के एक-एक नागरिक के आदत में डाला। डूंगरपुर शहर के शहरवासियों का भी भरपूर साथ मिला जिससे डूंगरपुर निकाय ने एक के बाद अनेको खिताब हासिल किये। गुप्ता ने कहा कि निकायों को शहर को स्वच्छ और सूंदर बनाने हेतु कचरा संग्रहण से लेकर कचरा निस्तारण को प्रभावी बनाना चाहिए वही रात्रिकालीन स्वच्छता और दिन की स्वच्छता की सतत मॉनिटरिंग को प्रभावी बनाना चाहिए। साथ ही निकायों को स्वच्छता के साथ-साथ शहर में जल संचय, हरियाली और शहर के बच्चो के मनोरंजन हेतु आधुनिक पार्क व् अन्य सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए। गुप्ता ने वेबीनार में उपस्थ्तिह श्रोताओ को डूंगरपुर भ्रमण का न्योता दिया। वही वेबीनार में उपस्थित लोगो ने डूंगरपुर निकाय के निवर्तमान सभापति का आभार जताया। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in