the-mla-whose-name-is-ganesh-how-he-suspected-himself-to-be-a-hindu-garasia
the-mla-whose-name-is-ganesh-how-he-suspected-himself-to-be-a-hindu-garasia

जिन विधायक का नाम ही गणेश, उन्हें स्वयं के हिन्दू होने पर शक कैसे: गरासिया

-भाजपा जजा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बीटीपी के बयान का किया विरोध, कहा, आदिवासी विष्णु के मीन अवतार के वंशज उदयपुर, 15 मार्च (हि.स.)। आदिवासी समाज हमेशा से हिन्दू है, हिन्दू था और हिन्दू रहेगा। वह भगवान विष्णु के प्रथम मीन अवतार का वंशज है। यह बात भाजपा जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने सोमवार को यहां प्रेसवार्ता में कही। गरासिया ने पिछले दिनों राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा और बीटीपी द्वारा आदिवासियों के हिन्दू नहीं होने के बयान और आदिवासी धर्म का अलग से कोड बनाने संबंधी बयान का कड़ा विरोध किया। गरासिया ने कहा कि आदिवासी समाज सनातन काल से भारतीय संस्कृति का संवाहक है। आदिवासी समाज को हिन्दू धर्म से तोड़ने का षड्यंत्र किया जा रहा है। विधायक घोघरा का बयान इसी षड्यंत्र का हिस्सा होकर राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास है। यह बयान समाजों को आपस में लड़ाने जैसा है। उन्होंने विधायक से कहा कि उनका नाम भी हिन्दू धर्म में प्रथम पूज्य माने जाने वाले भगवान गणेश के नाम पर हैं, ऐसे में क्या वे स्वयं हिन्दू नहीं हैं। गरासिया ने आरोप लगाया कि यह बयान मिशनरीज के इशारों पर दिया गया है। आदिवासी समाज को गुमराह कर नई विचारधारा थोपने का प्रयास किया जा रहा है जो देश की संस्कृति पर ही हमले का षड्यंत्र है। गरासिया ने महर्षि वाल्मीकि, रामायण, भगवान राम, निषादराज, शबरी आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि आदिवासी समाज भारतीय सनातन हिन्दू संस्कृति का अभिन्न अंग है। गोविन्द गुरु ने छप्पनिया अकाल के दौरान नौ धूणियों को प्रज्वलित किया, आदिवासियों को जाग्रत किया और धर्मान्तरित होने से रोकने के साथ भक्ति का शंखनाद किया। गरासिया ने कहा कि धर्म के नाम पर लालच देने वालों के प्रयासों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने चुनौती दी कि डूंगरपुर व प्रतापगढ़ के विधायकों को हिन्दू होने में आपत्ति है तो वे अपना नाम बदल दें, लेकिन समाज को भ्रमित करने का प्रयास नहीं करें। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in