the-lax-attitude-of-the-police-administration-boosts-the-criminals-ramlal-sharma
the-lax-attitude-of-the-police-administration-boosts-the-criminals-ramlal-sharma

पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैये से अपराधियों के हौसले बुलंद : रामलाल शर्मा

जयपुर, 06 फरवरी (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने चूरू में गैंगवार की घटना पर राजस्थान सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाया है। शर्मा ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैए से अपराधियों के हौसले बुलंद हुए हैं। चूरू में शुक्रवार को हुई गैंगवार की घटना पूरे राजस्थान को शर्मसार करने वाली है। यह पहली गैंगवार की घटना नहीं है। राजस्थान में अब श्रंखला बनती जा रही है। धीरे-धीरे इस प्रकार की गैंगवार घटना होना अब आम बात हो चुकी है। आज राजस्थान में कानून के राज के स्थान पर खनन माफिया, बजरी माफिया, भू माफिया और शराब माफियाओं का राज है, कानून का राज तो कहीं दिखाई ही नहीं देता है। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि राजस्थान सरकार इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। कम से कम इस प्रजातंत्र के अंदर कानून सबके लिए सर्वोपरि है तो कानून का राज स्थापित हो। इस तरीके की घटनाओं पर विराम लगवाने के लिए सरकार प्रयास करे। अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में आम आदमी का जीना भी दूभर हो जाएगा। जिस तरीके से राजस्थान में डर और भय का माहौल बना है उससे लगता है कि राजस्थान में आने वाले समय में आम आदमी भी अपने आप को असहज महसूस करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in