the-job-of-a-journalist-is-to-strengthen-democracy-by-becoming-the-voice-of-the-people-dr-kalla
the-job-of-a-journalist-is-to-strengthen-democracy-by-becoming-the-voice-of-the-people-dr-kalla

जनता की आवाज बनकर लोकतंत्र को मजबूत करना है पत्रकार का कार्य : डॉ. कल्ला

बीकानेर, 04 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने रविवार को कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। एक पत्रकार का कार्य जनता की आवाज बनकर लोकतंत्र को मजबूत करना है। स्वर्गीय रामरतन कोचर की 39 वीं पुण्यतिथि पर गंगाशहर के कोचर सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में कल्ला ने साध्वी सौम्यप्रभाश्रीजी की मौजूदगी में कहा कि कोचर ने अपनी पत्रकारिता से उस समय सरकार तक को प्रभावित किया था। सुभाषचन्द्र बोस की प्रेरणा को मानने वाले तथा गांधीजी के अनुयायी स्व. कोचर द्वारा बीकानेर में मलेरिया महामारी के समय जरुरतमंदों को दवाइयां देना तथा अनाज की आपूर्ति करवाने का भी सेवा कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि स्व रामरतन कोचर ने अकाल के समय राजस्थान रिलीफ सोसायटी का गठन कर किसानों व ग्रामीणों के लिए तन.मन.धन से कार्य किया। यही कारण है कि वे जनमानस में आज भी लोकप्रिय हैं और भाईजी के नाम से जाने जाते हैं। डॉ कल्ला ने कहा कि भाईजी खादी पहनते थे और कहते थे कि खादी मात्र एक कपड़ा नहीं बल्कि विचारधारा है। मुख्य वक्ता वर्धमान महावीर ओपन विवि कोटा के कुलपति डॉ रतनलाल गोदारा ने कहा कि जिनके गुण जिन्दा हैं, वो हमेशा अमर हैं। व्यक्ति मर सकता है लेकिन व्यक्तित्व नहीं मरता। आज के दौर में पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया है लेकिन साहित्यकार और पत्रकार ही जागरुकता का प्रवाह कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in