the-house-was-adjourned-for-half-an-hour-following-an-uproar-in-the-assembly
the-house-was-adjourned-for-half-an-hour-following-an-uproar-in-the-assembly

विधानसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए स्थगित

जयपुर, 04 मार्च (हि. स.)। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बजट पर बहस के आखिरी दिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व आमेर विधायक सतीश पूनियां के वक्तव्य के बाद प्रतिपक्ष ने वैल में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद सभापति राजेन्द्र पारीक ने सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। विधानसभा में प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। दोपहर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व आमेर विधायक सतीश पूनियां ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंनेे कोटा में बच्चों के अस्पताल में अव्यवस्थाओंं का मामलाा उठाया। इस दौरान सत्ता पक्ष के मंत्रियों व कुछ विधायकों ने उन पर झूठ बोलकर सदन को गुमराह करने का आरोप लगा दिया। दोनों पक्षों में वाद-विवाद शुरू हो गया। सभापति राजेन्द्र पारीक ने सत्ता पक्ष के लिए संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल तथा विपक्ष के लिए उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को ताकीद की। हंगामा कुछ शांत हुआ और पूनियां ने दोबारा बोलना शुरू किया। उन्होंने जब राज्य में हो रहे विभिन्न आंदोलनों तथा 6 मार्च से भाजपा की ओर से शुरू किए जा रहे आंदोलन की बात कही तो सत्ता पक्ष आक्रोशित हो गया। इस कारण एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया। सभापति पारीक ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन पूनियां व राठौड़ समेत विपक्ष के सभी नेता वैल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इससे माहौल बिगड़ गया। सभापति ने दोनों पक्षों से सदन की गरिमा को समझते हुए शांत रहकर कार्रवाई आगे चलने की बात कही, लेकिन दोनों पक्षों में वाद-विवाद होता रहा। इस बीच सभापति पारीक ने सदन की कार्रवाई आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in