the-heat-in-marwar-started-heating-up-dusty-hot-winds-rattled-throughout-the-day
the-heat-in-marwar-started-heating-up-dusty-hot-winds-rattled-throughout-the-day

मारवाड़ में धरा तपने लगी, दिन भर धूलभरी गर्म हवाओं ने झकझोरा

जोधपुर, 30 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मारवाड़ पर छाए बादल और हल्की बूंदाबांदी के बाद साफ हुए मौसम से अब गर्मी का सितम शुरू हो गया है। मारवाड़ में तापमापी पारा 40 पार हो चला है। जोधपुर में मंगलवार सुबह से ही सूर्यदेव की तल्ख किरणों से शरीर को भेदना शुरू कर दिया। दोपहर तक गर्मी का असर और तेज हो गया। यहां आज तापमापी पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया। होली की विदाई के साथ ही थार का रेगिस्तान तपना शुरू हो गया है। तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। बाड़मेर व जैसलमेर में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं जोधपुर में अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम 22 डिग्री दर्ज किया गया। जोधपुर में रात का तापमान भी 26 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में अब गर्मी ने अब सताना शुरू कर दिया है। दिन में तेज गर्मी के साथ लू के थपेड़े चलना शुरू हो गए है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक तापमान का स्तर ऐसा ही बना रहेगा। साथ ही लू चलने से गर्मी से राहत मिलने के आसार कम ही है। मार्च माह में अमूमन पश्चिमी राजस्थान में मौसम सुहावना रहता है और होली पर लोगों को गुलाबी सर्दी का अहसास होता रहा है लेकिन इस बार होली पर गर्मी ने पूरी शिद्दत से अपना अहसास करवाया। गर्मी से राहत पाने को लोगों ने कूलर व एसी चलाना शुरू कर दिया है। रात तापमान चढऩे के कारण लोगों को अब रात में भी गर्मी का अहसास होने लगा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in