the-glory-of-veer-shiromani-maharana-pratap-will-resonate-in-the-pride-center
the-glory-of-veer-shiromani-maharana-pratap-will-resonate-in-the-pride-center

गौरव केन्द्र में गूंजेगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की महिमा

-महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह का आगाज 12 जून से उदयपुर, 09 जून (हि.स.)। उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती 13 जून के उपलक्ष्य में नौ दिन तक महाराणा प्रताप की महिमा गूंजेगी। कार्यक्रमों की श्रंखला का आगाज 12 जून को सायंकाल 5 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के उद्बोधन से होगा। समापन 20 जून को केन्द्र सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा। यह जानकारी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर के महामंत्री परमेन्द्र दशोरा ने बुधवार को ऑनलाइन पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र से नई पीढ़ी प्रेरणा ले, इसी उद्देश्य से आयोजन रखे गए हैं। कोरोनाकाल में आयोजन डिजिटल माध्यम से ही किए जा सकते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए आयोजनों का स्वरूप वैसा ही रखा गया है। प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि 12 जून को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले द्वारा लघु फिल्म का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस दौरान वे राष्ट्र के नायक-महाराणा प्रताप विषय पर अपना उद्बोधन देंगे। प्रतिदिन शाम 5 बजे होने वाले संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 जून को वरिष्ठ विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ‘इण्डिया दैट इज भारत’ विषय पर, 14 जून को सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट मोनिका अरोड़ा ‘अर्बन नक्सल’ विषय पर, 15 जून को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड ‘राजनीतिक हिंसा से जूझता लोकतंत्र’ विषय पर, 16 जून को राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ‘सीएए - भ्रम एवं वास्तविकता’ विषय पर, 17 जून को श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय ‘राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ विषय पर, 18 जून को विहिप केन्द्रीय प्रबंध समिति के सदस्य धर्मनारायण शर्मा ‘जो दृढ़ राखे धर्म को तेहि राखे करतार’ विषय पर, 19 जून को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति के जी. सुरेश ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की सकारात्मक भूमिका’ विषय पर अपना प्रबोधन देंगे। अंतिम दिन 20 जून को समापन समारोह में केन्द्र सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ‘राष्ट्र का पावन तीर्थ मेवाड़’ विषय पर बोलेंगे। इनके अलावा, सुबह व रात्रि के सत्र में भी विभिन्न आॅनलाइन प्रतियोगिताएं, परिचर्चाएं व काव्यपाठ के कार्यक्रम होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in