जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। मारवाड़ में तीन दिनों से शीतलहर खत्म होने से सर्दी का अहसास कम होने लगा है। बुधवार को सर्दी का असर और कम होने से राहत मिली है। सुबह शाम अब सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। दिन सूर्य की तपिश से सर्दी का असर काफी कम होने से लोगों ने राहत महसूस की है। चटक धूप से आमजन की दिनचर्या फिर से बदलने लगी है। अब अलसुबह ही केवल कोहरा नजर आता है। मौसम विभाग ने हालांकि एक दो दिन बाद फिर से सर्दी के जोर पकडऩे की संभावना व्यक्त की है। जोधपूर सहित समूचा पश्चिमी राजस्थान शीतलहर की चपेट में है। सुबह व रात को कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। रात का पारा 6 डिग्री के पास बना हुआ है। हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन यहां बर्फीली हवाओं से निजात नहीं मिल पाई है। हालांकि आज यहां निकली तीखी धूप से सर्दी से कुछ राहत जरूर मिली। इसके बावजूद सुबह शाम में गलन वाली सर्दी महसूस हो रही है। जोधपुर में दिन व रात के तापमान में 19 डिग्री का अंतर है। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बढ़े अंतर के कारण सर्दी का अहसास अधिक हो रहा है। दिन के समय चटक धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है, लेकिन सूरज ढलते ही फिर सर्दी पडऩा शुरू हो जाती है। जोधपुर में कल रात पारा स्थिर रहा, लेकिन बुधवार को तीखी धूप निकलने से अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री तक पहुंच गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in