The designers of Jaipur and Mumbai won the IJ Jewelers Choice Design Awards.
The designers of Jaipur and Mumbai won the IJ Jewelers Choice Design Awards.

आईजे ज्वेलर्स च्वॉइस डिजाइन अवाड्र्स में जयपुर व मुम्बई के डिजाइनरों ने बाजी मारी

जयपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। देश में रत्नाभूषण क्षेत्र की प्रमुख पत्रिका इण्डियन ज्वेलर द्वारा वर्चुअल जेजेएस आईजे ज्वेलर्स च्वॉइस डिजाइन अवाड्र्स 2020 का पुरस्कार वितरण रविवार को किया गया। अभिनेता अर्जुन कपूर व अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस वर्ष जयपुर से हेरिटेज ज्वैलरी में जयपुर रत्ना बाई अनुज जैम्स एण्ड ज्वैलरी, सर्वोत्तम वैवाहिक डिजाइन में बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वेलर्स व मिनिमलिस्ट ज्वैलरी में कालाजी ज्वेलरी विजेता रहे। इस प्रतियोगिता के लिए पूरे देश के आभूषण निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं एवं डिजाइनरों ने विभिन्न श्रेणियों तथा मूल्य वर्ग में अपनी प्रतिभागी डिजाइन समीक्षा एवं चयन के लिए प्रस्तुत की। इस वर्ष 20 अवाड्र्स में से 3 जयपुर व 7 मुम्बई डिजाइनरों के नाम रहे। अन्य डिजाइनर सूरत, कोयम्बटूर, चण्डीगढ़, चैन्नई, बैंगलौर, इन्दौर व हैदराबाद से रहे। खुदरा विक्रेता मतदाताओं ने 10 हजार से अधिक मतपत्र प्रस्तुत किए, जिनमें से समीक्षा उपरान्त 600 से अधिक प्रविष्टियां अन्तिम रूप से चयन के लिए निर्णायक मण्डल को प्रस्तुत की गईं। निर्णायक मण्डल ने इनमें से 22 प्रविष्टियां पुरस्कार के लिए चयनित की। प्रकाशक एवं सम्पादक आलोक काला ने इस अवसर पर कहा कि इस वर्ष हम अपने प्रकाशन का 57वां वर्ष मना रहे हैं। इण्डियन ज्वेलर के सह प्रकाशक अर्पित काला ने कहा कि हमने पूरे ज्वेलरी उद्योग के साथ समस्त भारत में से चयनित प्रतियोगियों एवं डिजाइनों को पुरस्कृत किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in