the-country-will-always-be-indebted-to-baba-saheb-for-giving-an-all-inclusive-constitution-chaudhary
the-country-will-always-be-indebted-to-baba-saheb-for-giving-an-all-inclusive-constitution-chaudhary

सर्वसमावेशी संविधान देने के लिए देश बाबा साहब का सदैव ऋणी रहेगा: चौधरी

बाड़मेर/ जयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बुधवार को संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के बालोतरा एवं बायतु में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। चौधरी ने सबसे पहले बालोतरा नगर परिषद परिसर में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उसके बाद बाबा बालोतरा के टाउन हॉल एवं मेघवाल समाज के मूंगड़ा रोड़ स्थित छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। चौधरी ने दोपहर बाद बायतु में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की जयंती पर आयोजित किए गए विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि बाबासाहेब ने पिछड़े व शोषित तबके को समाज की मुख्यधारा में लाने, सबको समान अधिकार दिलाने तथा समाज में व्याप्त भेदभाव व कुरीतियों को मिटाने के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। कृतज्ञ देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। एक भविष्योन्मुखी और सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है। उनका जीवन और विचार हम सभी के लिए प्रेरणा है। सबका साथ और सबका विकास का भाव उनके विचारों प्रेरित और प्रभावित है। बाबासाहेब का योगदान यह देश कभी नहीं भूलेगा। डॉ. अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस पर डॉ. अंबेडकर की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें संसद में जाने से रोकने के लिए साजिश रची। संसद में उनकी प्रतिमा न लगें यह प्रयास किया और उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भी नहीं दिया। इसके विपरीत भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसने अपनी नीतियों का निर्माण डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को आधार मानते हुए किया है। कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को पंचतीर्थ के रुप में विकसित कर रही है। सभी पांच स्थानों पर उनके स्मारक बनाए जा रहे हैं। भाजपा की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने डॉ. अंबेडकर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्रदान किया। इसी तरह मौजूदा मोदी सरकार भी उनके सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in