सोशल डिस्टेसिंग की पालन नहीं करने पर निगम ने किया दो प्रतिष्ठानों पर दस-दस हजार रुपये जुर्माना वसूला

the-corporation-imposed-a-fine-of-rs-10000-each-on-two-establishments-for-not-adhering-to-social-distancing
the-corporation-imposed-a-fine-of-rs-10000-each-on-two-establishments-for-not-adhering-to-social-distancing

जयपुर,11मई(हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज द्वारा रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना करवाने के लिये लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को नगर निगम ग्रेटर के अतिरिक्त आयुक्त ब्रजेश कुमार चांदोलिया सहित आला अधिकारी फील्ड में रहे। इस दौरान मानसरोवर जोन में गुरू कृपा सुपर मार्ट में सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना मिलने पर प्रतिष्ठान संचालक पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया और प्रतिष्ठान को सीज किया गया। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे उस दौरान स्टोर में 28 लोग एक साथ मौजूद थे। मुरलीपुरा जोन में अग्रवाल बेकरी एवं फल सब्जी भण्डार को भी सीज कर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार जगतपुरा जोन में राजश्री आईसक्रीम पार्लर और मोहन ट्रेडिंग काॅर्पोरेशन को कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सीज किया गया। इसी प्रकार सांगानेर जोन में भी 1 प्रतिष्ठान को सीज किया गया। सतर्कता उपायुक्त सेठाराम बंजारा के नेतृत्व में सतर्कता टीम द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर 15 लोगों का चालान किया गया। इसके साथ ही कैरिंग चार्ज के रूप में भी 65 हजार रूपये वसूले गये। नगर निगम जयपुर हैरिटेज के आदर्श नगर जोन में उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में टीम ने जनता काॅलोनी स्थित शर्मा पान भण्डार और लक्ष्मी डिपार्टमेन्टल स्टोर सीज किया। इसी प्रकार हवामहल आमेर जोन में विनय पवित्र भोजनालय तथा सिविल लाईन जोन में हसनपुरा रोड़ पर 2 प्रतिष्ठानों को सीज कर 4 हजार 200 रूपये का जुर्माना वसूला गया। रोको टोको अभियान के लिये फील्ड में अधिकारी आमजन में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता के लिये दोनों निगमों द्वारा रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को अतिरिक्त आयुक्त ब्रजेश कुमार चांदोलिया, उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा सहित निगम के आला अधिकारियों ने मानसरोवर, मालवीय नगर और सांगानेर क्षेत्र में आमजन व दुकानदारों से समझाइश की और उन्हें कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना के लिये प्रेरित किया। इस दौरान जहां लापरवाही मिली उन प्रतिष्ठानों एवं लोगों पर कार्यवाही की गई। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in