the-chamber-of-commerce-protested-against-the-closure-of-the-market-in-udaipur-from-5-pm
the-chamber-of-commerce-protested-against-the-closure-of-the-market-in-udaipur-from-5-pm

उदयपुर में 5 बजे से बाजार बंद करने का चैम्बर ऑफ काॅमर्स ने किया विरोध

उदयपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बाजार बन्द करने से संबंधित कोविड-19 गाइडलाइन जारी की है जिसमें राजस्थान के अधिकांश जिलों में व्यापार का बंद करने का समय रात्रि को 8 बजे का रखा गया है, लेकिन दुर्भाग्य से इस आदेश में उदयपुर शहर में व्यापार बंद करने का समय 5 बजे का रखा गया है जो अन्य शहरों को देखते हुए न्यायोचित नहीं है। सरकार के इस दमनकारी निर्णय का चेंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन घोर विरोध करता है। यह बयान शुक्रवार रात चेम्बर के अध्यक्ष व उपमहापौर पारस सिंघवी ने जारी किया। उन्होंने कहा कि चूंकि व्यापारी पहले से ही मंदी की मार झेल रहा है एवं दुखी है ऐसे में सरकार का यह निर्णय व्यापारियों पर वज्रपात है। उन्होंने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन यह मांग करता है कि राजस्थान के अन्य शहरों की भांति उदयपुर में भी बाजार बंद करने का समय रात्रि को 8 बजे का रखा जाए। सरकार अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करे। अगर इस निर्णय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो मजबूरन व्यापारी को आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस संदर्भ में उदयपुर के विधायक एवं राजस्थान सरकार के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया से भी मांग की गई है कि वे मुख्यमंत्री से बात करके अपने शहर के व्यापारियों को राहत दिलावें। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in