the-chairman-said-the-discussion-with-the-councilors-everyone-should-cooperate-in-building-a-corona-free-city
the-chairman-said-the-discussion-with-the-councilors-everyone-should-cooperate-in-building-a-corona-free-city

सभापति ने पार्षदों से की चर्चा कहा : कोरोना मुक्त शहर बनाने में सभी करे सहयोग

डूंगरपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। मेरा वार्ड-मेरा शहर कोरोना मुक्त अभियान के तहत पहले दिन नगरपरिषद सभापति ने शहर के समस्त वार्डो को कोरोना मुक्त बनाने को लेकर टीम परिषद के समस्त पार्षदों से चर्चा की। सोमवार को सभापति अमृत कलासुआ ने सभी पार्षदों से वार्डो में जाकर और दूरभाष से चर्चा की और कहा कि हर पार्षद को अपने-अपने वार्डो में सतत मॉनिटरिंग करके वार्ड में बाहर से आये व्यक्तियों को चिन्हित करके होम कोरोंटाइन कराये और संक्रमित व्यक्ति की जानकारी चिकित्सा विभाग को तत्काल देवे। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन के इस अभियान से कोरोना संक्रमण अंकुश लगेगा, निश्चित ही हम सभी को मिलकर इस अभियान को शहर में सफल बनाना है। सभापति ने कहा कि जिला प्रशासन, नगरपरिषद, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों द्वारा आमजन को इस संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है। शहर को कोराना से मुक्त रखने हेतु अब हम सभी को मिलकर इस जंग में साथ देना होगा, हम सभी को इस जंग में साथ मिलकर लडऩा होगा। हमे सबसे पहले अपने वार्ड को कोराना से मुक्त करना है उसके लिए टीम परिषद के पार्षद, वार्ड प्रभारी एवं वार्ड कर्मचारी इस जंग में साथ देवे और वार्ड को संक्रमण से मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें। पार्षद अपने वार्ड के नागरिकों और नगरपरिषद की टीम के साथ वार्ड की सतत् निगरानी करे, बाहर से आए व्यक्ति की जानकारी रख उसको 14 दिन तक होम आईसोलेशन की पालना कराए। - टीम परिषद के पार्षदो ने संभाला मोर्चा मेरा वार्ड, मेरा शहर कोरोना मुक्त अभियान में टीम परिषद के पार्षदो और कार्मिकों ने पहले ही दिन मोर्चा संभालते हुए वार्ड को कोरोना मुक्त करने की शुरुवात कर दी है। टीम परिषद के वार्ड प्रभारी, कर्मचारी अपने-अपने वार्ड पाषर्दों के साथ वार्डो में सतत निरीक्षण कर रहे है वहीं बाहर से आए व्यक्ति को होम आयसोलेसन करा रहे है और राज्य सरकार के जन अनुशासन पखवाड़े का पालन करने हेतु प्रेरित कर रहे है। सोमवार को टीम परिषद के समस्त पार्षदो ने वार्डो में मेडिकल टीम के साथ वार्डवासियों स्क्रिनिग करवाई व बीमार लोगो को दवाइयां भी उपलब्ध करवा कर मेरा वार्ड-मेरा शहर कोरोना मुक्त अभियान को सफल बनाने में लगे हुए है। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in