the-audience-was-mesmerized-by-the-performance-of-melodious-tunes-on-the-flute
the-audience-was-mesmerized-by-the-performance-of-melodious-tunes-on-the-flute

बांसुरी पर मधुर धुनों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में आर्टिस्ट कॉलेबोरेशन सीरीज एपिसो़ड-3 के तहत आयोजित म्यूजिकल प्रस्तुतियों की वर्चुअल सीरीज- 'नाद-निनाद' के दूसरे दिन, स्थापित क्लासिकल बांसुरी वादक, सौरभ बनौधा द्वारा बासुंरी पर मधुर धुनों की प्रस्तुति दी गई। यह कार्यक्रम कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार और जवाहर कला केंद्र (जेकेके) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कलाकार के साथ तबले पर मुकेश कुमार, पखावज पर भानू सिसोदिया, तानपुरे पर ज्योत्सना बिष्ट और बांसुरी पर मास्टर ओमकार ने भी प्रस्तुति में साथ दिया। परफॉर्मेंस में आद और द्रुत तीन ताल में राग बसंत की संगीत प्रस्तुति दी गई। परफॉर्मेंस मधुर और सुरीली बनारसी धुन की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुई। इसका संचालन अतिरिक्त महानिदेशक (एडमिन.), जेकेके, डॉ. अनुराधा गोगिया ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in