ten-days-of-the-month-of-january-came-in-which-the-number-of-corona-infected-is-zero
ten-days-of-the-month-of-january-came-in-which-the-number-of-corona-infected-is-zero

जनवरी महीने के दस दिन ऐसे आए जिसमें कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य

बीकानेर, 31 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर जिलेवासियों के लिए रविवार को अच्छी खबर आयी। पिछले दस महीने तक कोरोना से जूझ रहे बीकानेर में जनवरी में दस दिन ऐसे आये, जब कोरोना पॉजीटिव की संख्या शून्य थी। रविवार को भी कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव नहीं आया। इस महीने सिर्फ एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। उधर, पीबीएम अस्पताल में एक कोरोना पॉजीटिव अभी भर्ती है, जिसकी हालत नियंत्रण में है। शनिवार को बीकानेर में करीब चार सौ लोगों ने अपनी आरटीपीसीआर जांच करवाई थी, जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। शेष सभी को नेगेटिव बताया गया है। पिछले सात महीने में यह पहला अवसर है जब महीने के कुल पॉजीटिव की संख्या दो अंकों में आई है। इससे पहले मई में 69 रोगी आये थे। सात महीने में जनवरी में सबसे कम संक्रमित आए हैं। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी में यह आंकड़ा और कम हो जायेगा। पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ आर.पी. गुता ने बताया कि एमसीएच विंग में एक रोगी भर्ती है, जिसकी हालत नियंत्रण में है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in