temperatures-of-14-cities-exceed-30-degrees-in-the-mid-morning-pink-winter
temperatures-of-14-cities-exceed-30-degrees-in-the-mid-morning-pink-winter

सुबह-शाम की गुलाबी सर्दी के बीच 14 शहरों का तापमान 30 डिग्री से अधिक

जयपुर, 21 फरवरी (हि. स.)। प्रदेश में सर्दी की विदाई लगभग तय हो गई है। अभी सूर्यकिरणों की तीक्ष्णता के कारण राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में सुबह-शाम की गुलाबी सर्दी रह गई है। तापमान में इजाफा होने के बावजूद कुछ जिलों का तापमान जरुर कम है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह से सभी जगह मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में अब सुबह-शाम के समय हल्की गुलाबी सर्दी रह गई है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्रदेश के करौली, सवाई माधोपुर, फलौदी, चित्तौडगढ़़, पिलानी, वनस्थली, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और चूरू का दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में फलौदी 35.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक गर्म रहा। वहीं, चूरू, भीलवाड़ा, पिलानी, सीकर, चित्तौडगढ़़, भरतपुर का न्यूनतम तापमान अभी भी 10 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से रविवार को उदयपुर में 29.2, अजमेर में 31.3, जयपुर में 30.8, कोटा में 29.8, डबोक में 29.2, बाड़मेर में 34.5, जैसलमेर में 33.2, जोधपुर में 32.3, बीकानेर में 33.7, चूरू में 32.7, श्रीगंगानगर में 29.5, भीलवाड़ा में 30.8, वनस्थली में 31.2, अलवर में 28.8, पिलानी में 31.9, सीकर में 29, चित्तौडग़ढ़़ में 31.4, फलौदी में 35.2, भरतपुर में 31.1, धौलपुर में 29.5, सवाई माधोपुर में 30.5 तथा करौली में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मापा गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in