teenager-ran-from-the-window-of-the-special-confinement-center-of-the-girl39s-home
teenager-ran-from-the-window-of-the-special-confinement-center-of-the-girl39s-home

बालिका गृह के विशेष एकांतवास केंद्र की खिड़की से किशोरी भागी

जयपुर,31मई(हि.स.)। गांधी नगर थाना इलाके में स्थित बालिका गृह के स्पेशल एकांतवास (क्वारेंटाइन) सेंटर की दूसरी मंजिल की खिड़की से किशोरी के भागने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बालिका गृह अधीक्षक शारदा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की है। गांधीनगर थाने के हैडकांस्टेबल सज्जन सिंह ने बताया कि 14 वर्षीय किशोरी 16 नवंबर 2020 को इलाके से अचानक गायब हो गई थी, जिसे 29 नवंबर को दस्तयाब कर उसकी मां के सुपुर्द करवा दिया था। इसके बाद वह अगले दिन फिर घर से गायब हो गई, जिसे 28 मई 2021 झालाना में घूमती हुई दस्तयाब कर लिया था। मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करवाने के लिए उसी दिन किशोरी को बालिका गृह के स्पेशल क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था। बालिका गृह की अधीक्षक शारदा ने बताया कि फ़िलहाल क्वारेंटाइन सेंटर में 5 बालिकाएं भर्ती है। तीन महिला सुरक्षा गार्ड सेंटर में तैनात है, जोकि आठ-आठ घंटे के हिसाब से ड्यूटी करती है। 29 मई की शाम करीब साढ़े छह बजे बालिकाओं के लिए खाना बन रहा था, सभी काम में व्यस्त थे। इसी दौरान किशोरी दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर फरार हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in