take-the-injured-to-the-hospital-at-the-golden-hour---shekhawat
take-the-injured-to-the-hospital-at-the-golden-hour---shekhawat

गोल्डन आवर्स में घायल को चिकित्सालय पहुंचाएं- शेखावत

धौलपुर,17 फरवरी (हि.स.)। जिले में मनाए जा रहे 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन बुधवार को हुआ। सिटी जुबली हाल परिसर में आयेाजित समारोह में सउक सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए संभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने कहा कि सड़क सुरक्षा को केवल एक माह तक ही सीमित ना रखें। यातायात नियम हमारे स्वयं के लिए होते हैं। उन्होंने कहा कि हम जब कभी भी सड़क पर दुर्घटना में घायल को देखें तो, गोल्डन आवर्स में घायल को नजदीकी चिकित्सालय पर पहुंचाएं और अपना मानव धर्म निभाएं। ऐसे केसों में पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई पूछताछ संबंधित व्यक्ति से नहीं की जाएगी। अध्यक्षता करते हुए जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि एक माह तक परिवहन विभाग द्वारा विशेष तौर पर समझाइस अभियान और जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान दो हजार से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। इसके अलावा नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध विभाग द्वारा चालान की भी कार्रवाई की गई। समारोह में सडक सुरक्षा माह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के संभागी तथा संस्थाओं के प्रतिनिधियों को परिवहन विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन न्याय दर्शन संस्था के अध्यक्ष चंद्रमोहन पाराशर एवं सचिव रंजीत दिवाकर द्वारा किया गया। समारोह में सीओ सिटी प्रवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in