take-strict-action-on-calling-children-up-to-fifth-level-in-government-and-private-schools---district-collector
take-strict-action-on-calling-children-up-to-fifth-level-in-government-and-private-schools---district-collector

सरकारी एवं निजी स्कूलों में पांचवीं तक के बच्चों को बुलाने पर सख्त कार्रवाई करें- जिला कलक्टर

डूंगरपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिले की समस्त उपखण्ड स्तर की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसुनवाई जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में राजीव गांधी सेवा केन्द्र, डूंगरपुर में सोमवार को आयोजित हुई। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निष्पादन करने के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने कहा कि 60 दिन से उपर की कोई भी परिवेदना पोर्टल पर नहीं रहनी चाहिए, उसका तत्काल निष्पादन करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि सरकारी एवं निजी स्कूल के एक से पांचवी तक के कक्षा में अध्ययनरत छात्रों को बुलाने पर कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर सख्त कार्रवाई की जाए। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में जिला कलक्टर ओला ने समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारियों से लोगो में जागरूकता लाकर अधिक से अधिक से वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिये है। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी बिछीवाड़ा अश्विन के पंवार से गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासियों की मॉनिटरिंग करते हुए उनके आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट देखकर प्रवेश कराने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति एकांतवास होने की स्थिति में पाये जाने पर उसे एकांतवास किया जायें। हिंदुस्थान समाचार / व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in