Swaraj Yatra for 11 years for public awareness of solar energy
Swaraj Yatra for 11 years for public awareness of solar energy

सौर ऊर्जा के प्रति जनचेतना के लिए 11 साल के लिए स्वराज यात्रा

बांसवाड़ा, 14 जनवरी ( हि.स.)। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और सौर ऊर्जा के महत्व के बारे में आमजन में जनजागृति करने के लिए आई आई टी मुंबई के प्रोफेसर चेतन सोलंकी एनर्जी स्वराज के लक्ष्य को लेकर 11 साल के लिए सोलर एनर्जी से संचालित बस से स्वराज यात्रा पर निकले हैं। वह इसके तहत देश के प्रत्येक राज्य और जिला मुख्यालय पर जा रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन की ओर से सौर ऊर्जा का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त प्रो.सोलंकी ने बताया कि उन्होंने इसकी शुरुआत 2020 प्रारंभ में की है और इसका समापन 2030 अंत में होगा। इस दौरान वह अधिक से अधिक स्थानों पर जाकर लोगों को प्रकृति को बचाने तथा प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को पूरा करने के लिए आमजन से सौलर पैनल का अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान करेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिकता के दौर में हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार आया है लेकिन हम इससे ज्यादा प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करते जा रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप मानव जाति के लिए कई तरह के खतरे बढ़ गए हैं जिनको रोकने के लिए सौर ऊर्जा ही एक मात्र समाधान है। हिन्दुस्थान समाचार/सुभाष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in