Suryadev did not visit in Rajasthan for the second day immersed in fog
Suryadev did not visit in Rajasthan for the second day immersed in fog

कोहरे के आगोश में डूबे राजस्थान में दूसरे दिन भी नहीं हुए सूर्यदेव के दर्शन

जयपुर, 09 जनवरी (हि. स.)। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के असर से राजस्थान का मौसम पूरी तरह बदल गया है। लगातार दो दिन से प्रदेश के विभिन्न जिलों में बादलों का डेरा और कोहरे की अधिकता रही है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोहरे के कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। आसमान में बादलों का डेरा होने के कारण पूरे दिन धूप नहीं निकलने तथा शीतलहर की अत्यधिकता से ठिठुरन बढ़ गई है। राजधानी जयपुर में शनिवार को भी लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए। दिनभर चली शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी। रात में भी सर्द हवा चली। बीती रात न्यूनतम तापमान भी 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कमोबेश ऐसे ही हाल अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के शहरों में रहे। यहां भी पूरे दिन बादल छाये रहे। प्रदेश के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर सहित शेखावाटी अंचल के शहरों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों को छोडक़र शेष शहरों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे चला गया हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण कोटा संभाग में कई जगहों पर बारिश भी हुई। सबसे ज्यादा बारिश कोटा में 18.2 मिमी हुई। कोटा में पिछले 5 साल में जनवरी के माह में इतनी बारिश नहीं हुई। कोटा के अलावा चित्तौडग़ढ़, बूंदी, सवाई माधोपुर और सीकर में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 12 जनवरी तक प्रदेश में शीतलहर चलने और कई शहरों में घना कोहरा पडऩे की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया हैं। इसमें चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर के अलावा नागौर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर व करौली जिले शामिल हैं। बीती रात अजमेर में 13.3, भीलवाड़ा में 14.9, टोंक की वनस्थली में 13.9, जयपुर में 12.8, पिलानी में 10.4, सीकर में 11.5, कोटा में 15.6, सवाई माधोपुर में 13.8, बूंदी में 15.4, उदयपुर में 14.6, बाड़मेर में 8.6, पाली में 5, जैसलमेर में 7.3, जोधपुर में 10.2, माउंट आबू में 0.5, बीकानेर में 6.6, चूरू में 9.5 तथा श्रीगंगानगर में 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके चलते कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in