survival-is-the-first-priority-better-use-of-resources-please
survival-is-the-first-priority-better-use-of-resources-please

जीवन रक्षा पहली प्राथमिकता, संसाधनों का बेहतर उपयोग हो : भाया

बारां, 05 मई (हि.स.)। खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बारां जिले में कोरोना उपचार के लिए उपलब्ध संसाधनों व दवाओं का बेहतर से बेहतर उपयोग करते हुए संक्रमित मरीजों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों की जीवन रक्षा पहली प्राथमिकता है, इसके लिए हर संभव उपाय तत्परता के साथ किए जाएं। खान व गोपालन मंत्री श्री भाया ने यह निर्देश बुधवार को जिला अस्पताल स्थित पीएमओ कक्ष में कोरोना संक्रमण तथा मरीजों के उपचार की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। वे स्वयं भी जिले के मरीजों के लिए आवश्यक चिकित्सा संसाधन की उपलब्धता के लिए चौबीसों घंटे प्रयासरत हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि चिकित्सा में उपयोग आने वाली किसी सामग्री के लिए यदि सरकारी बजट का प्रावधान न हो तो उन्हें अवगत कराएं, इसके लिए श्रीपाश्र्वनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से धनराशि की व्यवस्था अविलम्ब करा दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संक्रमित मरीजों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन उपलब्ध हो तथा गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट दिया जाए। खान मंत्री ने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढऩे से सभी जगह ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक संसाधनों की भारी कमी हो रही है, फिर भी जिले को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इन प्रयासों से बारां जिले का ऑक्सीजन सिलैंडर का कोटा हाल ही 170 से बढक़र 320 करने के आदेश जारी हुए हैं। गत दिनों आपात स्थिति बनने पर भी प्रयास कर समय रहते ऑक्सीजन मंगवाई गई है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में अदानी समूह द्वारा सीएसआर से स्वीकृत ऑटोमेटिक ऑक्सीजन प्लांट के लिए आई कम्पनी की टीम को पेडस्टल बनाने सहित अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग कर इसे शीघ्र स्थापित करवाया जाए। साथ ही चम्बल फर्टिलाईजर्स एवं केमिकल की ओर से अन्ता, मांगरोल, केलवाड़ा, अटरू, छबड़ा में स्वीकृत छोटे ऑटोमेटिक ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के लिए फोलोअप कर इन्हें शीघ्रातिशीघ्र स्थापित करने की कार्यवाही की जाए। भाया ने इस दौरान एक कम्पनी के प्रतिनिधि को दूरभाष पर 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 300 सिलेंडरों की अतिशीघ्र आपूर्ति को भी कहा। बैठक में उन्होंने रेमेडेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य जीवन रक्षक दवाओं तथा अन्य उपकरणों की उपलब्धता की स्थिति की भी समीक्षा की तथा सार्वजनिक स्थानों पर सैनेटाईजेशन के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि इस कठिन दौर में वे सरकारी गाइडलाइन की पालना कर स्वयं को सुरक्षित रखें तथा धैर्य के साथ इस महामारी का मुकाबला करें। खान व गोपालन मंत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि संक्रमण पर नियंत्रण के लिए गाइडलाइन की कठोरता से पालना किया जाना आवश्यक है। इसकी अवहेलना करने वाले लोगों के साथ पूरी सख्ती बरती जाए तथा बेवजह घूमने वाले लोगों को क्वारंटीन किया जाए। बैठक में विधायक पानाचंद मेघवाल ने संक्रमित मरीजों का प्लाज्मा थैरेपी से उपचार पर जोर दिया तथा संक्रमण की वजह से मृत्यु होने पर परिजनों को अस्थिकलश ले जाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया। बैठक में जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय, पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल, सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर, पीएमओ डॉ. बिहारी लाल मीणा, बीसीएमओ आरिफ शेख मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in