Sunidhi Dewan of Jodhpur won the finals from Adabra of Jaipur
Sunidhi Dewan of Jodhpur won the finals from Adabra of Jaipur

जोधपुर की सुनिधि दीवान ने जयपुर की समायरा से जीता फाइनल

-65वीं राजस्थान राज्य टेबिल टेनिस प्रतियोगिता-2020 अजमेर, 09 जनवरी(हि.स.)। 65वीं राजस्थान राज्य टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन सब-जूनियर बालक व बालिका वर्ग की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। लीग कम नाॅकआउट आधार पर खेली जा रही प्रतियोगिता में सब-जूनियर बालक वर्ग में 28 व बालिका वर्ग में 24 प्रतिस्पर्धी पदक के लिए मैदान मे उतरे। राज्य सरकार, केन्द्र सरकार व भारतीय टेबिल टेनिस महासंघ के एस.ओ.पी. के अनुसार खेली जा रही प्रतियोगिता के सब-जूनियर बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में जोधपुर की सुनिधि दीवान ने जयपुर की आन्या सिन्हा को 3-1 से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर की समायरा शर्मा ने जयपुर की ही आध्या सिन्हा को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हार्डलाइन मुकाबला आध्या ने आन्या को 3-0 से हराकर तृतीय स्थान पर कब्जा किया वही फाइनल में जोधपुर की सुनिधि दीवान ने जयपुर की समायरा को अत्यन्त संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। सब-जूनियर बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में कोटा के यथार्थ बरथूनिया ने अजमेर के देवांश मुदगल को 3-1 से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल में कोटा के लक्ष्य तोषनीवाल ने बीकानेर के प्रियांश सिंह को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हार्डलाइन मुकाबला अत्यन्त रोचक रहा जहां अजमेर के देवांश ने बीकानेर के प्रियांश को 3-2 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया वही फाइनल में प्रथम वरियता प्राप्त कोटा के यथार्थ बरथूनिया ने कोटा के ही लक्ष्य तोषनीवाल को 3-2 से हराकर सत्र 2020 का सब-जूनियर बालक वर्ग में स्टेटचैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। पारितोषिक वितरण की मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व वरिष्ठ कर अधिकारी मधु सैनी रही, राजस्थान टेबिल टेनिस संघ के सयुक्त सचिव संजय गहलोत व महेन्द्रसिंह उमट की उपस्थिति में विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, प्रोत्साहन राशि व चल वैजयन्ती प्रदान की गई। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in