successful-vaccination-program-in-the-court-premises-220-people-were-vaccinated-in-2-hours
successful-vaccination-program-in-the-court-premises-220-people-were-vaccinated-in-2-hours

अदालत परिसर में हुआ सफल वैक्सीनेशन कार्यक्रम 220 लोगों के 2 घंटे में लगाई वैक्सीन

अजमेर, 28 मई(हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर अजमेर में जिला न्यायाधीश अनूप कुमार सक्सेना के निर्देश पर दो घंटे में 220 न्यायिक अधिकारियों, अदालती कर्मचारियों अभियोजन के सरकारी वकीलों तथा अधिवक्ताओं वैक्सीनेशन कराया। लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूप कुमार सक्सेना की पहल पर जिला प्रशासन से वार्ता कर अदालत में वैक्सीनेशन कैंप तीसरी बार आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ वैक्सीनेशन 2 घंटे के भीतर ही 220 लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ मिला। वैक्सीनेशन कतार मुक्त हुआ । किसी भी प्रकार की लाइन लगाने की जरूरत नहीं महसूस हुई ना ही किसी तरह की भीड़ का सामना करना पड़ा। उक्त आयोजन को सफल करने में वरिष्ठ वकील मुरली मनोहर शर्मा, न्यायिक कर्मचारी राजन क्लीयरेंस, संजय गोयल, सिस्टम ऑपरेटर अभिषेक विजय, संदीप माथुर, किशन इत्यादि का ,पूरा सहयोग रहा तथा अभियोजन विभाग की ओर से अभियोजन निदेशक वीरेंद्र सिंह राठौड, लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने संयुक्त रूप से अपने अभियोजन अधिकारियों अपर लोक अभियोजक, विशिष्ट लोक अभियोजक उनके स्टाफ सहायक लोक अभियोजक गण के वैक्सीनेशन करवाया। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in