subhash-chandra-bose-yugapura-mahanayak---governor-of-the-country
subhash-chandra-bose-yugapura-mahanayak---governor-of-the-country

सुभाष चन्द्र बोस देश के युगपुरुष महानायक -राज्यपाल

जयपुर, 23 जनवरी(हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर शनिवार को राजभवन में उनके छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि सुभाष चन्द्र बोस देश के युगपुरुष महानायक थे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के लिए आजाद हिन्द फौज का गठन कर युवाओं में देशभक्ति का जोश ही उन्होंने नहीं जगाया बल्कि पूरे देश को एक ध्वज के नीचे खड़ा कर राष्ट्रीय एकता का भी महत्ती कार्य किया। राज्यपाल ने कहा कि सुभाषचन्द्र बोस पूर्ण स्वराज्य के पक्षधर थे। समाज में महिलाओं को सशक्त कर उनकी पूर्ण भागीदारी के साथ ही सामाजिक कुरीतियों के निवारण में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वह ऐसे जननायक थे जिनकी कथनी और करनी में कोई भेद नहीं था इसीलिए उनके नेतृत्व को सभी ने स्वीकारा और वह नेताजी के रूप में लोकप्रिय हुए। उन्होंने सुभाष चन्द्र बोस के दिये आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान भी किया। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in