sub-inspector-platoon-commander-exam-syllabus-uploaded
sub-inspector-platoon-commander-exam-syllabus-uploaded

उप निरीक्षक प्लाटून कमाण्डर परीक्षा का पाठ्यक्रम अपलोड

अजमेर, 05 मार्च(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली उप निरीक्षक, लाटून कमाण्डर प्रतियोगी परीक्षा, 2021 का पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आयोग सचिव शुभम चैधरी के अनुसार पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। पाठ्यक्रम उप निरीक्षक, प्लाटून कमाण्डर प्रतियोगी परीक्षा, 2021 के नाम से उपलब्ध है। सहायक अभियन्ता सिविल, विद्युत, यांत्रिकी प्रतियोगी परीक्षा-2018 का परिणाम घोषित राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियन्ता सिविल, विद्युत, यांत्रिकी प्रतियोगी परीक्षा-2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम आयोग ने घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव शुभम चैधरी के अनुसार सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के तहत 1961 अभ्यर्थियों को, सहायक अभियंता यांत्रिकी विद्युत परीक्षा में 192 तथा पंचायती राज सहायक अभियता के तहत 11 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है। इसके अलावा 3 अभ्यर्थियों का परिणाम बंद लिफाफे में अदालत के आदेश पर रखे गए हैं व 11 अभ्यर्थियों के परिणाम अनुचित साधन का प्रयोग करने पर रोके गए हैं। आयोग सचिव के अनुसार परीक्षा 3 दिसम्बर 19 से 05 दिसम्बर .2019 तक आयोजित की गई। सचिव ने कहा कि अभ्यर्थियों कोे विस्तृत आवेदन पत्र एवं साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में यथा समय अलग से अवगत करवा दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in