students-of-dead-families-in-corona-in-sanskrit-university-waived-their-fees
students-of-dead-families-in-corona-in-sanskrit-university-waived-their-fees

संस्कृत विश्वविद्यालय में कोरोना में मृत परिजनों वालों छात्रों का किया शुल्क माफ

जयपुर, 22 मई(हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी संक्रमण से मृत परिजनों वाले विद्याथियों को बड़ी राहत देते हुए शुल्कमाफी की घोषणा की है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमेद सिंह ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिनके परिवार में आमदनी वाले माता- पिता का निधन होने पर विश्वविद्यालय द्वारा शुल्क माफ किया जाएगा। विश्वविद्यालय ऐसे विद्यार्थी की आर्थिक सहायता करने की भी योजना बना रहा है। उमेद सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने परिसर को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए पहले ही सहमति जारी कर चुका है। कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि देने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in