stopping-inflation-black-marketing-and-hoarding-is-a-state-subject---devnani
stopping-inflation-black-marketing-and-hoarding-is-a-state-subject---devnani

महंगाई, कालाबाजारी और जमाखोरी रोकना राज्य का विषय- देवनानी

अजमेर, 10 जून(हि.स.)। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कांग्रेस आखिर किस मुंह से शुक्रवार को महंगाई विरोधी दिवस बनाने जा रही है, जबकि महंगाई की जननी तो खुद कांग्रेस ही है। गुरुवार को यहां मीडिया को बयान में उन्होंने कहा कि जिस पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की बात कांग्रेसी कर रहे हैं, उन्हें शायद यह पता नहीं है कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल महंगा होने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। राजस्थान से सटे हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों के मुकाबले राजस्थान में वैट सर्वाधिक है। यही कारण है कि अन्य राज्यों से सटे राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग इन राज्यों में जाकर पेट्रोल-डीजल भरवाकर आते हैं। इससे राजस्थान को राजस्व का नुकसान भी होता है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य की कांग्रेस सरकार में जरा-सी भी शर्म है, तो उसे पेट्रोल-डीजल पर वैट तुरंत प्रभाव से कम कर सीमीवर्ती राज्यों के बराबर करना चाहिए, ताकि राज्य की जनता को राहत मिल सके। देवनानी ने कहा कि यही नहीं, लाॅकडाउन खुलने के साथ ही सरकार ने कालाबाजारियों और जमाखोरों के खिलाफ अभी तक कोई मुहिम शुरू नहीं की है, जिससे बाजार में करीब-करीब सभी वस्तुओं के दाम बढ़े हुए हैं। यदि सरकार कालाबाजारियों और जमाखोरों के खिलाफ कार्यवाही करे, तो महंगाई पर ना केवल अंकुश लगेगा, बल्कि दाम भी गिरेंगे, जिसका लाभ जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वैसे भी महंगाई, कालाबाजारियों और जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करना राज्य का विषय है, इसलिए राज्य की कांग्रेस सरकार को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा, बेहतर होगा कि कांग्रेसी महंगाई विरोधी दिवस मनाने की बजाय अपनी सरकार से महंगाई कम करने के लिए कदम उठाने को कहें, क्योंकि इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराना कतई उचित नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in