state-government-should-solve-the-problem-of-fluoride-water-in-the-state---punis
state-government-should-solve-the-problem-of-fluoride-water-in-the-state---punis

प्रदेश में फ्लोराइड पानी की समस्या का समाधान करे राज्य सरकार- पूनियां

जयपुर, 05 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने वर्ष 2021-22 के लिए पेयजल की अनुदान मांगों के सम्बन्ध में राजस्थान विधानसभा में प्रदेश में फ्लोराइड पानी की समस्या के समाधान, आमेर विधानसभा को बीसलपुर परियोजना से जोड़ने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कटौती प्रस्ताव दिए। पूनियां ने प्रदेश में फ्लोराइडयुक्त पानी की समस्या के निराकरण, विधानसभा क्षेत्र आमेर को पेयजल आपूर्ति हेतु बीसलपुर परियोजना से जोड़ेने की मांग, विधानसभा क्षेत्र आमेर में खराब पड़े आर.ओ. प्लांट्स को ठीक कर चालू करने, पेयजल की गम्भीर किल्लत को दूर करने के लिए हैण्डपम्प एवं नलकूप स्वीकृति की मांग, साथ ही आमेर विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों को जल जीवन मिशन से जोड़कर घर-घर नल कनैक्शन के माध्यम से पानी पहुँचाने की राज्य सरकार से मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in