star-air-flight-starts-between-jodhpur-belgaum
star-air-flight-starts-between-jodhpur-belgaum

जोधपुर-बेलगांव के बीच स्टार एयर की उड़ान शुरू

जोधपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। जोधपुर से कर्नाटक के बेलगांव तक सीधी उड़ान सेवा मंगलवार को शुरू हो गई। स्टार एयर कंपनी की ओर से सप्ताह में तीन दिन, मंगलवार, गुरुवार और रविवार को यह नॉन स्टाप फ्लाइट उड़ेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टार एयर की बेलगांव तक नई सेवा में फ्लाइट बेलगांव से सुबह 10 बजे रवाना होकर दोपहर12.10 बजे जोधपुर पहुंची। यहां से 12.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.40 बजे बेलगांव पहुंचेगी। स्टार एयर की विमानन शाखा समूह के संजय घोड़ावत ने बताया कि जब से फ्लाइट की बुकिंग शुरू की गई है, तब से पूछताछ और बुकिंग बढ़ चुकी है। पहले जोधपुर से कर्नाटक तक सडक़ मार्ग से करीब14.40 किलोमीटर की दूर तय करने में 24 से 25 घंटे लग जाते थे। अब सीधे बेलगांव तक एयर सर्विस शुरू होने से यह दूरी केवल दो-ढाई घंटे में पूरी कर ली जाएगी। इस सर्विस से जोधपुर के साथ-साथ बीकानेर, नागौर, पाली, बाड़मेर और जैसलमेर के यात्रियों को भी फायदा होगा। स्टार एयर के निदेशक श्रेनिक घोड़ावत ने कहा कि जैसे-जैसे रेस्पॉन्स मिलेगा, कंपनी सर्विस बढ़ाती रहेगी। वर्तमान में स्टार एयर अजमेर (किशनगढ़), अहमदाबाद, बेलगांव, बेंगलुरु, दिल्ली (हिंडन), हुबली, इंदौर, कालबुर्गी, मुंबई, नाशिक, सूरत और तिरुपति सहित 12 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा प्रदान कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in