special-preparations-by-the-railways-regarding-toute-special-attention-to-patrolling
special-preparations-by-the-railways-regarding-toute-special-attention-to-patrolling

ताउते को लेकर रेलवे द्वारा विशेष तैयारियां, पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान

जयपुर, 18 मई (हि.स.)। महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में उठे चक्रवाती तूफान ताउते को ध्यान में रखकर उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा प्रभावित क्षेत्रों उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, मारवाड़, पाली, सिरोही, जालौर, सीकर इत्यादि स्थानों में पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा पानी भराव एवं कटाव जैसी स्थितियों के लिए पूरी तैयारी की गई है जिसमें पर्याप्त संख्या में मिट्टी के कट्टों की उपलब्धता तथा अनुरक्षण स्टाफ को अलर्ट रहने के लिए निर्देश प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा उच्चस्तर पर इसकी मॉनिटरिंग व समीक्षा की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा एहतियात के तौर पर 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तथा अन्य रेलवे की 6 ट्रेनें भी रद्द की गई है साथ ही अन्य जोनल रेलवे के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in