बसपा विधायकों के मामले में मेरी याचिका को विधानसभा अध्यक्ष ने बिना सुने निरस्त की : दिलावर
बसपा विधायकों के मामले में मेरी याचिका को विधानसभा अध्यक्ष ने बिना सुने निरस्त की : दिलावर

बसपा विधायकों के मामले में मेरी याचिका को विधानसभा अध्यक्ष ने बिना सुने निरस्त की : दिलावर

जयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी पर दोहरे व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के सदस्य व कांग्रेस पार्टी के सदस्य दोनों के विरुद्ध याचिका संविधान की दसवीं सूची अनुसार अयोग्यता के लिए अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत की थी। जिस पर समानरूप में समयबद्ध कार्यवाही अपेक्षित थी, परन्तु समान रूप से कार्यवाही हुई नहीं। दिलावार ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि 18 सितम्बर, 2019 को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के हाथी के निशान पर चुने हुए 6 सदस्यों को इंडियन नेशनल कांग्रेस में विलय के आदेश जारी किये। जिस पर उन्होंने संविधान की दसवीं अनुसूची अनुसार बीएसपी जो राष्ट्रीय दल है जिसका विलय इंडियन नेशनल कांग्रेस में किये जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बहुजन समाज पार्टी के 6 सदस्यों को भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के अंतर्गत अयोग्य करार किये जाने की याचिका 16 मार्च, 2020 को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत की थी। दिलवार ने कहा कि अध्यक्ष की ओर से कोई विचार नहीं किया गया। इस पर दिलावर ने 17 जुलाई को याचिका पर शीघ्र निर्णय के लिए स्मरण पत्र दिया। इस पर भी लम्बे समय से कोई कार्यवाही नहीं की गई। दिलावर ने कहा कि मैं आश्चर्य चकित हूं कि याचिका के संबंध में मुझे समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ कि 6 विधायकों के विरुद्ध दलविरोधी गतिविधियों की याचिका को मुझे बिना सुने, बिना नोटिस दिये निरस्त कर दिया जो प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के विरुद्ध है, जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के 19 सदस्यों के विरूद्ध प्रस्तुत दल विरोधी याचिका जिस दिन प्रस्तुत हुई उसी दिन रात्री में ही नोटिस जारी कर माननीय सदस्यों का 17 जुलाई तक जवाब प्रस्तुत करने के आदेश अध्यक्ष ने दिये। दिलावर ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के सदस्य व कांग्रेस पार्टी के सदस्य दोनों के विरुद्ध याचिका संविधान की दसवीं सूची अनुसार अयोग्यता के लिए अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत की थी। जिस पर समानरूप में समयबद्ध कार्यवाही अपेक्षित थी, परन्तु समान रूप से कार्यवाही हुई नहीं। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in