sp39s-strict-message--corruption-is-not-tolerated-even-if-it-is-not-understood-you-can-leave-district
sp39s-strict-message--corruption-is-not-tolerated-even-if-it-is-not-understood-you-can-leave-district

एसपी का सख्त संदेश... भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, अब भी समझ नहीं आए तो जिला छोडकर जा सकते हैं

दौसा, 12 फरवरी (हि.स.) । जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार व घूसखोरी की कलई दिनों-दिन खुलती ही जा रही है। घूसखोर सरकारी कर्मियों के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के रडार पर आने के बाद भी रिश्वत की लेनदेन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि एसीबी की धडाधड कार्रवाई से जिले के घूसखोर अधिकारी-कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है, इसके बावजूद कई घूसखोर रिश्वत लेने से नहीं चूक रहे हैं। जिले में एक के बाद एक रिश्वत कई प्रकरण सामने आ चुके हैं। हाल ही दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल, बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा, दौसा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस अधिकारी बेखौफ हैं। उन्हें किसी कार्रवाई का डर नहीं है। आईजी व पुलिस अधीक्षक के क्राइम मीटिंग लेकर निर्देश देने के बावजूद कोई असर नहीं हो रहा है। ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि गुरूवार को ही मंडावर थानाधिकारी व हैडकांस्टेबल रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार किए गए हैं। मामले को शर्मसार बताते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने सोशल मीडिया पर ऑडियो संदेश जारी कर एसएचओ, सीओ व स्टाफ को ईमानदारी से कार्य करने की हिदायत दी है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों के सोशल मीडिया ग्रुप पर सख्त लहजे में एक ऑडियो संदेश डाला। यह संदेश अब वायरल हो गया है। ऑडियो में पुलिस अधीक्षक कह रहे हैं कि जिले के सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कान खोलकर सुन लें कि मंडावर थाने में जो हुआ वह शर्मनाक है। आईजी साहब ने सम्पर्क सभा व मैंने क्राइम मीटिंग में बताया था। कितनी बदनामी हो चुकी है, इसके बाद भी शर्मनाक काम कर रहे हैं। इस तरह की हरकतें एक प्रतिशत भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब भी अगर समझ नहीं आ रहा तो स्पष्ट है कि जिला छोड़कर जा सकते हैं। इस तरह की गंदगी अब जिले में बिल्कुल नहीं चलेगी। सभी अधिकारी तुरंत अधिनस्थों की मिटिंग लेकर साफ हिदायत दें दें। एसपी द्वारा एसीबी की कार्रवाई के बाद सख्त लहजे में दी गई हिदायत से पुलिस महकमें में खलबली मची हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/राघवेन्द्र / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in