society-deprived-of-benefits-of-transit-due-to-neglect-at-government-level-devisingh-bhati
society-deprived-of-benefits-of-transit-due-to-neglect-at-government-level-devisingh-bhati

सरकारी स्तर पर अनदेखी से गोचर से मिलने वाले फायदों से समाज वंचित : देवीसिंह भाटी

बीकानेर, 12 जून (हि.स.)। राजस्थान के पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने शनिवार को कहा कि गोचर की सरकारी स्तर पर अनदेखी होने से गोचर से मिलने वाले फायदों से समाज वंचित रह रहा है। सरेह नथानिया स्थित हनुमानजी मंदिर सभागार में गोचर विकास से जुड़ी संस्थाओं और इस क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख लोगों की बैठक में भाटी ने यह बात कही। बैठक में भाटी ने यह भी कहा कि अब समाज ही आगे आकर सर्वजन हिताय गोचर का विकास का जिम्मा ले रहा है। दो घण्टे चली बैठक में गोचर के समग्र विकास के अलावा संरक्षण और सुरक्षा के मुद्दे भी उठे। सभी ने यह संकल्प लिया कि मिलजुल कर गोचर का विकास करेंगे। भाटी हर वर्ष अपनी माँ की स्मृति में आर्थिक सहयोग देंगे। पहले चरण में भाटी ने ढाई लाख रुपये सरेह नथानिया गोचर विकास समिति अध्यक्ष ब्रज रतन किराडू को देने की घोषणा की। शहर से सटी गोचर पर पिल्लर लगाकर दीवार बनाने का काम 17 जून से शुरू किया जाएगा। पहले चरण में करीब 3 किलोमीटर दीवार बनेगी। साथ ही गोचर में खेजड़ी, पीपल, बड़ के पेड़ लगाने और सेवण घास का चारागाह विकसित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in