Smuggler Chandu escaped from the occupation of ATS with the help of his friends
Smuggler Chandu escaped from the occupation of ATS with the help of his friends

साथियों की मदद से एटीएस के कब्जे से भागे तस्कर चंदू ने किया सरैण्डर

बाड़मेर, 14 जनवरी (हि. स.)। कानपुर कोर्ट के एक वारंट में कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए आई आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम की गिरफ्त से अपने साथियों की मदद से फरार हुए चंदू ने गुरुवार देर शाम बाड़मेर पुलिस के समक्ष सरैण्डर कर दिया। घटना के 24 घंटे बाद फरार चंदू ने सदर थाना में सरैंडर किया। फिलहाल, तस्कर से पूछताछ की जा रही है। बाड़मेर जिले में 24 घंटे पहले एटीएस की टीम कुख्यात तस्कर चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू को शिव इलाके से लेकर बाड़मेर आ रही थी। इसी दौरान बीच में ही तस्कर को छुड़ाने के लिए कई लोगों ने एटीएस की टीम पर हमला कर दिया और उसे लेकर फरार हो गए। इसके बाद बाड़मेर पुलिस की ओर से इस मामले में 6 थानेदारों की स्पेशल टीम बनाई गई। पुलिस की यह स्पेशल टीम पिछले 24 घंटे से लगातार बदमाश चंद्रप्रकाश और उसके परिवार सहित उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी बीच 24 घंटे बाद बदमाश चंद्रप्रकाश ने सदर थाने में सरेंडर कर दिया। डीवाईएसपी महावीर प्रसाद ने बताया कि तस्कर चंद्र प्रकाश से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार तस्कर चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश पर राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में एनडीपीएस सहित कई अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं। तस्कर चंदू बाड़मेर जिले के शिव थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in