sloganeering-with-demonstrations-against-continued-increase-in-petrol-diesel-domestic-gas
sloganeering-with-demonstrations-against-continued-increase-in-petrol-diesel-domestic-gas

पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस में निरन्तर बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन के साथ नारेबाजी

बीकानेर, 08 मार्च (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट फेडरेशन इंटक के बैनर तले ऑटो यूनियन, इंटक कार जीप टैक्सी यूनियन, इंटक ट्रक यूनियन, इंटक ट्रासपोर्ट वर्कर्स ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस में निरन्तर बढ़ोतरी के विरोध में फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमन्त किराडू के नेतृव में सोमवार को पुराने रथखाना स्थित परिवहन कार्यालय के पास प्रदर्शन कर नारेबाजी की गयी। किराडू ने बताया कि मदन पंवार, जाकिर पडि़हार, कैलाश माली, प्रकाश, अब्दुल गफूर, छोटू, इंटक के वरिष्ठ लीडर भवरु खान इसेखानी ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम भेजे गए ज्ञापन में हस्ताक्षर किए। किराडू ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान 4 महीने ट्रांसपोर्ट वर्कर्स बेरोजगार रहे उनके खिलाफ आरटीओ द्वारा इस वर्ष वसूली न की जाए। इसके लिए उन्होंने ट्रांसपोर्ट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से भी वसूली नहीं करने की मांग को लेकर परिवहन विभाग को निर्देशित करने की मांग की। किराडू ने चेतावनी दी है कि अगर पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस की कीमतें न घटाई तो देश भर में सभी ट्रेड यूनियन चक्का जाम आंदोलन करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in