sky-night-tourism-exciting-experience-from-ground-to-star-city
sky-night-tourism-exciting-experience-from-ground-to-star-city

स्काई नाइट टूरिज्म : जमीन से तारों के शहर तक रोमांचक अनुभव का आगाज

जयपुर, 23 जनवरी (हि. स.)। गुलाबी शहर जयपुर एक मर्तबा फिर से आसमान के रास्ते सैलानियों के दिलों पर राज करने वाला है। इसके लिए कला और संस्कृति विभाग ने शहर की चुनिंदा जगहों से आसमान के रोचक नजारों के दीदार की शुरूआत की है। कुछ साल पहले एक निजी कंपनी के सहयोग से सरकारी स्तर पर हेलीकॉप्टर के साथ आने वाले पर्यटकों को जयपुर शहर का एरियल व्यू दिखाने की कोशिश नाकामयाब रही थी। ऐसे में अब टेलीस्कोप के जरिए इस सपने को साकार करने की कोशिश को मूर्त रूप दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद तय स्थान से पर्यटक आकाश के रहस्यों और दिलचस्प नज़ारों से वाकिफ़ हो पाएंगे। अब हर कोई टेलीस्कोप से खगोलीय पिंड देख सकेंगे। इसको लेकर साइंस एंड टेक्नोलॉजी और कला संस्कृति विभाग की ओर से शहर में स्काई नाइट टूरिज्म के नाम से इनिशिएटिव शुरू किया गया है। विभिन्न टूरिस्ट्स प्लेसेज पर टेलीस्कोप से खगोलीय पिंडो की विभिन्न एक्टिविटी देखने के लिए बाकायदा एक गूगल फॉर्म बनाया गया है, जिसमें पर्यटक अपनी डिटेल सबमिट करेंगे। पहले 50 लोगों को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा और टेलीस्कोप्स के माध्यम से ग्रहों और सितारों का निरीक्षण करने का अवसर मिलेगा। जवाहर कला केंद्र की छत पर स्थापित किए गए टेलीस्कोप पर ग्रहों और सितारों का दीदार करने के लिए शहरवासियों और पर्यटकों ने इसी प्रक्रिया को अपनाया। स्काई नाइट टूरिज्म के तहत 11 फरवरी को जंतर-मंतर से शनि, बृहस्पति, शुक्र व बुध ग्रह, 5 मार्च को अल्बर्ट हॉल से बृहस्पति व बुध ग्रहों का संयोग, 17 मई को आमेर किला से बुध ग्रह, 26 मई को आमेर दुर्ग से वर्ष 2021 के सबसे बड़े चंद्रमा का दर्शन, 3 जुलाई को अल्बर्ट हॉल से शुक्र ग्रह, 2 अगस्त को नाहरगढ़ दुर्ग से बृहस्पति एवं चंद्रमा, 23 अगस्त को बृहस्पति पर होने वाला ग्रहण, 4 सितंबर को सिटी पैलेस से वरुण और चंद्रमा, 29 अक्टूबर को शुक्र ग्रह तथा 4 नवंबर को जंतर-मंतर से अरुण और चंद्रमा का खगोलीय दृश्य दिखाया जाएगा। कला संस्कृति विभाग और साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग का मकसद साइंस और टेक्नोलॉजी को लेकर बच्चों और आमजन का खगोलीय घटनाओं के मद्देनजर ज्ञानवर्धन करना है। साथ ही इससे विज्ञान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा होगी और आकाशीय पिंडो में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स और शोधार्थियों को भी इससे मदद मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in